Top Story

जब काजोल को लगा उनके बेटे ने उन्हें 'उल्टे हाथ का थप्पड़' मार दिया, इस किस्से से हर मां को लेना चाहिए सबक

NBT

काजोल उन पैरंट्स में से एक हैं, जो अपने बच्चों का हमेशा सपोर्ट करती हैं। चाहे बेटी न्यासा देवगन के कपड़ों को लेकर होने वाली ट्रोलिंग की बात हो या फिर बेटे युग की एयरपोर्ट पर पपराजी के साथ की गई शरारत से जुड़ी घटना की आलोचना हो, यह अदाकारा हमेशा मजबूती से अपने बच्चों के साथ खड़ी रहती है। काजोल और उनके बच्चों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड व रिश्ते का एक कारण यह भी है कि वह मां होने के बावजूद उनसे सीखने में हिचकिचाती नहीं हैं। उनके बेटे ने तो उन्हें एक बार ऐसा सबक सिखाया था, जिसे काजोल कभी नहीं भूल सकेंगी।

ये था पूरा किस्सा

काजोल ने बताया था कि एक बार उनके घर पर पूजा रखी गई थी। इसमें परिवार के सभी लोग शामिल थे। पूजा के लिए सभी नीचे बैठे थे, वहीं उनकी बेटी दूर चेयर पर बैठी थी। इस पर उन्होंने न्यासा को नीचे आकर बैठने को कहा, जिस पर उसने जाहिर किया कि उसका वहां आने का मन नहीं है। काजोल ने इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि, बेटी की बात सुन उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने डांटकर उसे तुरंत वहां आकर बैठने के लिए कहा, जिसे उसे मानना पड़ा।

NBT

काजोल और न्यासा

करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक, इन सिलेब्रिटी मॉम्स की पैरंटिंग टिप्स हैं काफी काम की

ऐक्ट्रेस ने आगे बताया था कि जब पूजा खत्म हुई, तो न्यासा अपने कमरे में चली गई। इसके बाद उनका बेटा उनके पास आकर गोदी में बैठ गया। उसने बहुत प्यार से काजोल से कहा ‘आपको न्यासा को सच बोलने पर डांटना नहीं चाहिए था।’ ऐक्ट्रेस ने इस एक्सपीरियंस को अपने लिए ‘उल्टे हाथ का थप्पड़’ बताया था और कहा था कि उनके बेटे ने उन्हें बहुत बड़ा सबक सिखा दिया था।

NBT

काजोल बेटे युग के साथ

जबरदस्ती कर देती है रिश्ते खराब
पैरंट्स जब अपनी इच्छाएं बच्चों पर थोपने लगते हैं या फिर उनसे जबरन कुछ करने को कहते हैं, तब बच्चे भले ही उनकी बात मान लें, लेकिन ऐसा करना उन्हें अपसेट कर देता है। अगर यह रवैया जारी रहता है, तो धीरे-धीरे बच्चे पैरंट्स से दूर होते जाते हैं। छोटी उम्र में तो इसका ज्यादा असर नजर नहीं आता है, लेकिन टीनेज और उसके बाद की ऐज में इससे रिश्ते को हुए नुकसान के नतीजे सामने आने लगते हैं।

न्यासा के साथ ऐसे पेश आते हैं अजय देवगन, सीखने वाली हैं ये बातें

बच्चे को समझें
माना कि पैरंट्स जब बच्चों से कुछ करने को कहते हैं, तो उसके पीछे उनकी मंशा अच्छी ही होती है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि हर बात मनवाने की जबरदस्ती किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी नहीं। बच्चा अगर किसी चीज को लेकर मना कर रहा है, तो यह समझने की कोशिश करें कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?

NBT

काजोल बेटी न्यासा के साथ

साथ ही खुद से भी यह सवाल करें कि क्या वह चीज इतनी जरूरी है कि आपको बच्चे पर दबाव बनाना चाहिए? कई पैरंट्स को यह सुनने में अटपटा लग सकता है, लेकिन कुछ हद तक बच्चों की इच्छाओं का सम्मान किया जाना भी उनसे स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए इस पॉइंट को हल्के में न लें।