Top Story

सावधान! ठग आईडी हैक कर दोस्त या परिजन बनकर रुपयों की कर रहे मांग

Publish Date: | Tue, 23 Jun 2020 04:03 AM (IST)

बॉटम…

सायबर अपराधः लॉकडाउन में तेजी से बढ़े सायबर ठगी के मामले, जिला पंचायत कर्मचारी की पत्नी आईडी हैक, बड़े पैमाने पर आ रही शिकायतें

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में तेजी से साइबर क्राइम की वारदात सामने आ रही है। किसी की आईडी हैक कर रकम की डिमांड की जा रही है तो किसी को मृत घोषित कर दिया जा रहा है तो कहीं मोबाइल के नाम पर रकम ले ली गई और मोबाइल भी नहीं मिला। आकर्षक ऑफर भी आए दिन आ रहे हैं। साइबर सेल में सौ से ज्यादा शिकायतें पेंडिंग हैं। इसे लेकर एसपी विवेक अग्रवाल ने कहा कि हमें रोज नई प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहें, किसी को भी अपनी जानकारी साझा न करें, ओटीपी, सीवीवी और पिन शेयर न करें।

केस 1

जिला पंचायत में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी की आईडी बनाई गई। जिसमें बड़े ही सुनियोजित तरीके से आईडी हेक की गई। जिसके बाद पत्नी के नाम से मैसेज आ रहे हैं, जिसमें पैसे की मांग की जा रही है। इसे लेकर कर्मचारी ने अपनी शिकायत एसपी ऑफिस में की है। कर्मचारी के परिजनों के फोन लगातार आ रहे हैं, जिसके कारण ये खासे परेशान हैं।

केस 2

गायक को बता दिया मृतक

गायक मास्टर बादल भारद्वाज और सागर भारद्वाज को आईडी के जरिए मृतक बता दिया गया। इसे लेकर बकायदा श्रद्धांजलि भी दी गई। बार बार संवेदना भरे फोन आने के कारण दोनों ने अपने फोन बंद कर लिए। इस बात की शिकायत एसपी को भी की गई। जिसके बाद इसे लेकर संबंधित कंपनी से भी एसपी ने बात की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केस 3

आईडी हेक कर रकम की मांग

कुकड़ा में राहुल जोंजाल नामक युवक की आईडी हेक की गई, जिसके बाद आईडी से मैसेज आने लगे कि मैं मुसीबत में हूं, मेरे खाते में रकम डाल दें। इस प्रकार के मैसेज आने के बाद युवक खासा हैरान है, इसे लेकर युवक ने शिकायत भी की है।

सतर्कता में ही है बचाव

साइबर सेल को लेकर लोधीखेड़ा थाना प्रभारी मनीष भदोरिया ने बताया कि सोशल साइट पर अपनी निजी बातों की जानकारी शेयर न करें, किसी भी अजनबी से तुरंत दोस्ती न करें। किसी को भी सीवीवी पिन या अन्य जानकारी साझा न करें। कोई भी समस्या होने पर तत्काल इस बात की शिकायत की जाए। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम में इन दिनों सोशल मीडिया में आईडी हैक कर भ्रामक जानकारी दी जा रही है। साथ ही गलत प्रकार की सूचना दी जा रही है।

हमें लगातार साइबर क्राइम की शिकायतें मिल रही हैं, जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनकी जांच की जा रही है। लोगों को सतर्क किया जा रहा है कि वो साइबर एक्टिविटी को लेकर सतर्क रहें।

विवेक अग्रवाल, एसपी

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source