सिवनी जिले से चुराए दो ट्रैक्टर, बिछुआ से पुलिस ने किए जब्त
Publish Date: | Thu, 25 Jun 2020 04:14 AM (IST)
बिछुआ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार, 12 लाख से अधिक के ट्रैक्टर ट्राली जब्त
फोटो-20
दो ट्रैक्टर पुलिस ने किए जब्त
छिंदवाड़ा। सिवनी जिले के अलग-अलग क्षेत्र से दो ट्रैक्टर चोरी होने की खबर मिलने के बाद बिछुआ पुलिस ने सघन गश्त शुरू की। सघन गश्त के दौरान सिवनी पुलिस द्वारा बताएं गए हुलिए के अनुसार पुलिस ने बिछुआ थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग गांव से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर ट्राली कल्टीवेटर लगे हुए जब्त किए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों कोगिरफ्तार कर लिया। साथ ही करीब 12 लाख कीमत के ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त किए। बुधवार को दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।बिछुआ थाना प्रभारी पीएस तिलगाम ने बताया कि सिवनी पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी कि उनके क्षेत्र से दो ट्रैक्टर चोरी हुए है। जो छिंदवाड़ा की ओर आते हुए लोगों को दिखाई दिए। इस सूचना के बाद पुलिस के निर्देश पर बिछुआ पुलिस ने सघन गश्त शुरू की। गश्त के दौरान बिछुआ थाना क्षेत्र के नजरपुर गांव में चोरी हुए ट्रैक्टर की हुलिया और कल्टीवेटर लगा हुआ एक ट्रैक्टर खड़ा नजर आया। जब पुलिस ने इस मामले में नजरपुर निवासी उमाशंकर पिता राजभवन चौधरी से पूछताछ की तो उसने सिवनी से ट्रैक्टर चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने तत्काल ही आरोपित उमाशंकर के कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली कल्टीवेटर लगी हुई जब्त की। साथ ही पूछताछ में आरोपित उमाशंकर ने आशाराम पिता गुमान सिंह वर्मा के घर में भी दूसरा ट्रैक्टर खड़ा होने की बात कही। जिसके चलते तत्काल ही पुलिस ने बगैर देरी किए आरोपित आशाराम के घर से भी चोरी का ट्रैक्टर जब्त किया। इस मामलेमें पुलिस ने करीब 12 लाख 50 हजार कीमत के ट्रैक्टर ट्राली सहित कल्टीवेटर जब्त किया और आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।……………………………….
बगैर मास्क के घूमने वाले 52 लोगों पर निगम की कार्रवाई
कार्रवाई के चलते वसूले 5 हजार 200 रुपये
छिंदवाड़ा। शहर में बगैर मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ लगातार निगम कर्मियों की टीम कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के चलते बुधवार को निगम की टीम ने ऐसे 52 लोगों को पकड़ा जो बगैर मास्क के शहर में घूम रहे थे। इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने 5 हजार 200 रुपये की राशि वसूली। साथ ही सभी को हिदायत भी दी।नगर पालिक निगम क्षेत्र में रोजाना निगम की टीम द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो बगैर मास्क के शहर में घूम रहे है। बुधवार को भी निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 52 लोगों को पकड़ा, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था। इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए टीम के सदस्यों ने 5 हजार 200 रुपये की राशि वसूली। साथ ही सभी को हिदायत दी कि घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकलें।
उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों का सम्मान
फोटो-21
छिंदवाड़ा। पुलिस विभाग में रोजाना पुलिस कर्मियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का आंकलन स्वयं एसपी द्वारा किया जा रहा है। आंकलन करने के बाद उन पुलिस कर्मियों को उसी दिन सम्मानित किया जाता है। बुधवार को एसपी ने इसी क्रम में कोतवाली थाने में पदस्थ एक हवलदार और दो आरक्षक को सम्मानित किया गया। एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा शुरू किए गए नवाचार से पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन हो रहा है। इस उत्साहवर्धन के चलते रोजाना एसपी श्री अग्रवाल द्वारा जिले भर के थानों में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा की जाने वाले कार्रवाई को लेकर उन पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कॉप आफ डे सम्मानित किया जाता है। एसपी श्री अग्रवाल ने कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा और आरक्षक रवि सिंह ठाकुर व शेरसिंह रघुवंशी को सम्मानित किया। इस दौरान दिए गए प्रमाण पत्र में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख है कि इन पुलिस कर्मियों द्वारा राशन दुकान का 600 लीटर केरोसीन तेल को पकड़ा गया था। करीब 25 हजार कीमत का तेल पकड़ने के मामले में की गई कार्रवाई को लेकर तीनों पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे