पूजा कर रुपए दोगुने करने वाला गिरोह हर्रई पुलिस के हत्थे चढ़ा
Publish Date: | Mon, 29 Jun 2020 04:05 AM (IST)
झांसा देकर ले लेते थे पैसे, फर्जीवाड़ा कर फरार हो गए थे आरोपित
फोटो-19
पुलिस ने किया आरोपित को गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उन्हें पूजा-पाठ कर पैसा दोगुना करने का झांसा देने वाले गिरोह का पकड़ने में हर्रई पुलिस को सफलता लगी है। इस गिरोह के सदस्य लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देते थे और पैसा लेकर रफू चक्कर हो जाते थे। शनिवार को हर्रई के साहू पेट्रोल पंप में काम करने वाले संजय नौरिया ने पुलिस को शिकायत कर बताया था कि एक माह पूर्व सिंहपुर नरसिंहपुर निवासी संतोष काछी पटेल से उसकी मुलाकात हुुई थी इस दौरान संतोष ने उसे बताया थी कि वह पूजापाठ कर रुपये दोगुने कर देता है कोई हो तो बताना। 27 जून को आरोपित संतोष काछी पटेल अपने चार साथियों बाबूलाल साहू निवासी हर्रई, अन्नाीलाल लाजेवार निवासी हर्रई, गोविंद प्रजापति निवासी हर्रई एवं राकेश गिरी निवासी हर्रई ने फिर से रुपये दोगुने करने की बात बताकर व विश्वास में लेकर 40 हजार रुपये लिए और वहां से फरार हो गए। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323,420, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया था। घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश कर रही थी मुख्य आरोपित संतोष को पुलिस ने सिंहपुर से गिरफ्तार किया। जिसके बाद तीन आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपितों के पास से पुलिस ने ठगी के 30 हजार रुपये जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक के.के. त्रिवेदी, उपनिरीक्षक पचकौडी लाल उईके, सउनि कुंजीलाल मेहरा, आरक्षक देवीप्रसाद कौरती, सतीश भलावी, राज पटेल का विशेष सहयोग रहा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे