Top Story

फिजूलखर्ची रोकना हमारी प्राथमिकताः हिमांशु सिंह

Publish Date: | Wed, 10 Jun 2020 04:11 AM (IST)

फोटो 6

नवागत कमिश्नर हिमांशु सिंह ने संभाला पदभार

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के कारण नगर निगम के सामने भी फंड की कमी चुनौती है, ऐसे में नवागत कमिश्नर हिमांशु सिंह ने कहा कि फिजूलखर्ची रोकना हमारी प्राथमिकता है। मंगलवार को हिमांशु सिंह ने राजेश साही के स्थान पर नवागत कमिश्नर के तौर पर पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम में ऐसे खर्च रोके जाएंगे, जिनके लिए बजट का प्रावधान नहीं हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत काम शुरू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सीवरेज लाइन के कारण जो सड़क टूट गई हैं, उन्हें बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। कोरोना महामारी को लेकर हिमांशु सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना रोकने को लेकर बेहतर प्रयास हुए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा में पहले भी काम कर चुके हैं, इस अनुभव का उनको फायदा मिलेगा। वीआईपी रोड का प्रोजेक्ट भी उन्होंने ही स्वीकृत कराया था, जो अब बेहतर तरीके से पूरा हो चुका है। वित्तीय स्थिति सुधारने का प्रयास किया जाएगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source