Top Story

आज आएंगे कमल नाथ, नकुल नाथ

Publish Date: | Tue, 09 Jun 2020 04:11 AM (IST)

चार दिवसीय प्रवास पर होगा आगमन

छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा के विधायक कमल नाथ का मंगलवार सुबह 11ः30 बजे अपने चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आगमन होगा। दोनों नेता 9 जून से 12 जून तक छिंदवाड़ा प्रवास पर होंगे। ज्ञात हो कि गत माह के अंतिम सप्ताह में भी दोनो नेताओं का छिंदवाड़ा आगमन हुआ थां उस दौरान कोविड-19 से जुड़ी विभिन्ना समस्याओं एवं उनके निराकरण तथा जन साधारण को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए जिम्मेदार अधिकारी पदाधिकारी से चर्चा की थी। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुल नाथ 10 जून को विगत दौरे में शेष रही दो शासकीय बैठकों में उपस्थित होंगे। 11 जून को छिंदवाड़ा प्रवास के उपरांत 12 जून को कमल नाथ एवं नकुल नाथ प्रस्थान करेंगे।

चिंटफंड कंपनी के आरोपित की जमानत निरस्त कर भेजा जेल

छिंदवाड़ा। चिटफंड कंपनी में गड़बड़ी करने के आरोपित कर्मचारी की जमानत न्यायालय ने निरस्त कर दी है। आरोपित मुकेश पिता आनंदराम बैरवा 34 वर्ष, निवासी 2 ए भागवती नगर सेकेंड करतापुर जयपुर राजस्थान को आईपीसी की धारा 420, 409, 34 ,के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर के समक्ष पेश किया गया। बचाव पक्ष द्वारा अभियुक्तगण की जमानत हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। उक्त आवेदन पत्र का विरोध धर्मेश शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सौंसर ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा. विधिक तर्को के माध्यम से किया। अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा, अभियुक्त की जमानत आवेदन निरस्त कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

वेबीनार से कवि दिनेश कुशवाहा देंगे व्याख्यान

छिंदवाड़ा। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के हिंदी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार :र्ूेातसाहित्य का आपद् धर्मःर्ूेात विषय पर आयोजित है। यह राष्ट्रीय वेबीनार प्राचार्य डॉक्टर गोपाल जयसवाल के निर्देशन में आयोजित होगा। राष्ट्रीय वेबीनार के संयोजक डॉक्टर लक्ष्मीकांत चंदेला बताया कि इस राष्ट्रीय वेबीनार में अंतरराष्ट्रीय एवं विश्व विख्यात कवि दिनेश कुशवाह अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ‘साहित्य का पद धर्म’ विषय पर व्याख्यान देंगे। प्रोफेसर राजन यादव खैरागढ़ विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ से तथा छिंदवाड़ा के माटी के साहित्यकार डॉ गोवर्धन यादव, केंद्रीय विश्वविद्यालय केरल से डॉ सीमा चंद्रन, महाराष्ट्र से भाऊसाहब नवले, उत्तर प्रदेश से दिग्विजय नारायण जैसे अधिकारी विद्वान आपात स्थिति में किस धर्म का पालन किया जाना चाहिए, साहित्य किस तरह इसे बताता है पर व्याख्यान देंगे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source