Top Story

सड़क पर बना गड्ढा बन रहा हादसे का कारण

Publish Date: | Sun, 14 Jun 2020 04:05 AM (IST)

-वार्ड 25 में नाली के टूटने के कारण हुआ गड्ढा

फोटो- 1

छिंदवाड़ा- शहर के वार्ड क्रमांक 32 छितिया बाई के बाड़े क्षेत्र की सड़क इन दिनों हादसों का न्योता दे रही है। जहां सड़क के बीच में नाली टूटने के कारण गड्ढा बन गया। इस गड्ढे के चलते रोजाना वाहन चालक सहित राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढे को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार इस शिकायत निगम में की गई लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई है। शहर के वार्ड क्रमांक 32 छितिया बाई के बाड़े क्षेत्र में इन दिनों रोजाना हादसे हो रहे है। हादसे में वाहन चालक सहित राहगीर गिर गए है तो वहीं लोगों को चोटें भी आ रही है। इस मामले में क्षेत्रवासियों की माने तो सड़क के बीच में नाली बनी है। जो अचानक ही टूट गई। जिस कारण बीच सड़क पर गड्ढा हो गया। सड़क पर गड्ढा होने के कारण लोगों हादसे का शिकार होकर गिर रहे है। इस मामले में क्षेत्रवासी रोहित कुमार और कलावती बाई ने बताया कि सड़क के बीच में हुए गड्ढे के कारण रोज दुर्घटना हो रही है। जिसके लिए निगम ेके अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। लेकिन अब तक न तो सड़क सहीं तरीके से बनाई गई और न ही सड़क का गड्ढे को बंद किया गया है।

नए कपड़े पाकर खुश हुए बच्चे-आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में वितरित किए गए कपड़े

फोटो- 5

छिंदवाड़ा। शहर की एक संस्था शनिवार को बिहुआ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पहुंची। जहां संस्था के सदस्यों ने गांव के बच्चों को कपड़े वितरित किए। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। इस मामले में संस्था के सदस्यों की माने तो लॉकडाउन के कारण हर व्यक्ति इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। खास तौर पर उन लोगों को सर्वाधिक परेशानी हुई है जो मजदूरी कर अपना और परिवार के सदस्यों का पेट पालते थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर श्यामलराव, गजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पूरे जिले में हर व्यक्ति आर्थिक से जूझ रहा है। लॉकडाउन के चलते वे काम नहीं कर पाएं तो उन्हें वेतन नहीं मिल पाया। इस बात को लेकर शनिवार को संस्था बिछुआ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पहुंची। जहां संस्था के सदस्यों ने गांव के ऐसे गरीब परिवार के सदस्यों की हालत देखी और उनके बच्चों का कपड़े वितरित किए। इस दौरान जब बच्चों को कपड़े दिए गए तो बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। साथ ही उनके माता-पिता ने भी सभी को दिल से धन्यवाद भी दिया।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source