Top Story

कलेक्टर श्री सुमन ने की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज जनपद पंचायत हर्रई के सभागार में हर्रई विकासखंड के पटवारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पटवारी अपने-अपने हल्का के गांवों में जायें और जितने भी लंबित प्रकरण है, उनका 7 दिनों के भीतर निराकरण करें। पात्र किसानों के खाता नंबर, बैंक आई.एफ.एस.सी.कोड, आधार नंबर, समग्र आई.डी. यदि कहीं गलत है, तो उनका सुधार करें। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति या आपदा से ग्रसित व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ किस प्रकार पहुंचाया जाये, इस पर संवदेनशीलता के साथ कार्य करें। इसकी प्राथमिक जिम्मेदारी पंचायत सचिव और पटवारी की है।

      कलेक्टर श्री सुमन ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में दिशा निर्देश देते हुये कहा कि यदि कोई पटवारी मुख्यालय पर नहीं रहते है और उनके काम की पेडेंसी रहती है तो कार्यवाही निश्चित है, इसलिये पूरी दक्षता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि पटवारी अपने काम करने का तरीका बदलें और कोविड-19 से बचाव के लिये जो गाईड लाईन है, उसका पालन करते हुये सावधानी से काम करें। नामांतरण के काम में लापरवाही नहीं करें। इस दौरान उन्होंने वनाधिकार प्राधिकार पत्र पर भी संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा और निर्देश दिये कि सोमवार तक वनाधिकार के प्रकरण ऑनलाईन हो जाये। कलेक्टर श्री सुमन ने पटवारियों की समस्याओं को भी सुना जिसमें वेतनवृध्दि, एरियर्स, समयमान वेतनमान आदि की समस्यायें सामने आने पर उन्हें समय सीमा के प्रकरण में रखने के लिये एस.डी.एम. को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने हल्कों की राशन दुकानों में यह निगरानी करें कि पात्र लोगों को राशन का वितरण हो रहा है या नहीं, कहीं कालाबाजारी तो नहीं हो रही है। उन्होंने इसकी रिपोर्टिंग करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जनपद पंचायत हर्रई के विभिन्न सेक्शनों में जाकर मनरेगा, पी.एम. आवास, वनाधिकार पट्टा आदि की कार्यवाही को देखा। इस दौरान एस.डी.एम. श्री रोशन राय, तहसीलदार श्री शंकरलाल मरावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जागेश्वर ठेपे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।