गणेशोत्सव पर सार्वजनिक पंडालों में चार फीट तक की मूर्तियां ही होंगी स्थापित
Publish Date: | Mon, 22 Jun 2020 06:40 PM (IST)
आगामी गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर समस्त गणेश पंडालों की बैठक
फोटो- 22.बुच.15- बैठक में कोरोना वायरस के चलते लिए गए कई निर्णय। नवदुनिया
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अगस्त माह में होने वाले गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर सोमवार को छिंदवाड़ा के समस्त गणेश पंडालों के सदस्यों बैठक स्थानीय सती माता मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में सभी गणेश पंडालों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि छिंदवाड़ा में सार्वजनिक पंडालों में 1 फीट से लेकर 4 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी। सभी गणेश पंडालों में शासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन किया जाएगा। सदस्य संदीप मालवीय एवं अमित राय ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना जैसी महामारी के कारण गणेश उत्सव के स्वरूप को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।
सदस्य हिमाचल ठाकुर एवं अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि सभी गणेश पंडालों में दर्शन पहले दिन से ही प्रारंभ कर दिए जाएंगे ताकि दर्शक और गणेश भक्त अलग-अलग दिनों में विभिन्ना गणेश पंडालों की गणेश प्रतिमाओं के दर्शन कर सकें। इस वर्ष शहर की विभिन्ना गणेश प्रतिमा की झांकियां सीमित रूप में तैयार की जाएगी और पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आगामी दिनों में छिंदवाड़ा गणेश उत्सव समिति के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर जिला प्रशासन से विस्तृत चर्चा की जाएगी। उस चर्चा करने के बाद छिंदवाड़ा के गणेश पंडाल अपने सार्वजनिक गणेश पंडालों की व्यवस्था जिला प्रशासन के निर्देशानुसार करेंगे।
बैठक में छिंदवाड़ा के गणेश पंडालों से जस्सी, संदीप अग्निहोत्री, दिनेश मालवीय, संदीप मालवीय, लक्कू मालवीय, अंशुल शुक्ला, पंडित श्रवण कृष्ण शास्त्री, पंडित स्पंदन आनंद दुबे, संकेत पांडे, पप्पू राय, दिनेश गंगा तिवारी, अभिषेक वर्मा, उमेश चौहान, प्रमोद शर्मा, पवन अरोरा, राजा राजपूत, अमित राय, डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा आदि गणेश भक्तों ने उपस्थिति देकर सभी निर्णयों परअपनी सहमति प्रदान करें।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे