Top Story

शहर के दो मामलों में पीएम रिपोर्ट न मिलने पर जांच अटकी

छिंदवाड़ा:  कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग कैलाश नगर निवासी दो सगे लापता भाईयों के शव राजा पहाड़ी की झिरिया में मिले थे। इस मामले में पुलिस ने शव तो बरामद कर लिए लेकिन विवेचना पीएम रिपोर्ट न मिलने के कारण अटकी पड़ी है। इसके साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव में बेटे के बाद पिता की भी संदिग्ध परिस्थति में मौत होने के बाद पिता का पीएम कराया गया, लेकिन उसकी पीएम रिपोर्ट भी अब तक अप्राप्त है। जिस कारण विवेचना पुलिस विवेचना शुरू नहीं कर पाई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग कैलाश नगर निवासी सतीश सूर्यवंशी (13) और सुमित सूर्यवंशी है। जो दोनों जुड़वा भाई थे। इस बीच अचानक ही 12 जून को दोनों जुड़वा भाई अचानक ही घर से लापता हो गई। इस बीच तलाश के दौरान उनके शव 15 जून को क्षेत्र के ही राजा पहाड़ी की झिरिया के पानी में उतराते मिले थे। इस मामले में पुलिस ने शव बरामद करने के बाद दोनों का पीएम करवाया और जांच शुरू कर दी। जांच के चलते अब तक दोनों की पीएम रिपोर्ट न मिलने के बाद आगे की की विवेचना अब तक शुरू नहीं हो पाई है। इसके साथ ही चंदनगांव निवासी अनिरूद्ध (3) साल की तबीयत खराब होने के कारण 15 जून को मौत हो गई थी। मौत के बाद पिता राकेश मर्सकोले (27) साल अंतिम संस्कार में गया और फिर लौटकर आया तो उसकी भी तबीयत अचानक ही बिगड़ गई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शाम को राकेश मर्सकोले की मौत हो गईं। राकेश की मौत को भी संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने राकेश का शव का पीएम करवाया। इधर पीएम रिपोर्ट इस मामले में भी अब तक पुलिस को नहीं मिल पाई है। इस कारण मामले की अग्रीम जांच पुलिस द्वारा शुरू नहीं की गई। जहां दोनों मामलों में पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।