Top Story

जिनदेशना अष्टान्हिका महोत्सव प्रारंभ

Publish Date: | Mon, 29 Jun 2020 04:05 AM (IST)

फोटो 11

श्री नंदीश्वरदीप विधान, श्री सिद्धचक्र विधान एवं जिन देशना शिविर का हुआ शुभारंभ।

छिंदवाड़ा। रविवार को प्रथम किरण तीर्थंकर महावीर भगवान के साथ अष्टान्हिका महापर्व मनाया गया। जैन दर्शन के अनादि निधन शाश्वत महापर्व अष्टान्हिका के भव्य शुभारंभ पर दिगंबर जिनालयों में सकल दिगम्बर जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट एवं अंतरर्राष्ट्रीय जिनदेशन अष्टान्हिका महोत्सव समिति के श्रवकगणों ने श्रीजी के मंगल प्रक्षालन से महोत्सव का शुभारंभ किया। फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के कारण तीर्थंकर महावीर भगवान के शासन काल में प्रथम बार अष्टान्हिका महापर्व का आयोजन ऑनलाइन किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा सहित देश भर के और अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, दुबई, लंदन, सिंगापुर के साथ अन्य देशों के 6 हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया जो आगामी 5 जुलाई तक धर्माराधना करते हुए जिन शासन की मंगल प्रभावना करेंगे।

श्री सिद्धचक्र विधान प्रारंभ

सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट द्वारा श्री सिद्धचक्र विधान का शुभारंभ हुआ। जिसका कुशल संचालन पं. अनेकांत शास्त्री रहली एवं पं. समकित शास्त्री खनियाधाना के साथ सुमधुर स्वर श्वेतल जैन एवं सुनील जैनापुरे राजकोट ने दिया। इस अवसर पर गुरुदेव श्री का मांगलिक एवं डॉ. हुकमचंद भारिल्ल जयपुर,ब्र.सुमतप्रकाश जैन, पं.मनीष जैन मेरठ, पं.अनुभव शास्त्री कानपुर का उदबोधन हुआ साथ ही पं. विक्रांत शास्त्री सोलापुर ने थ्रीडी एनिमेशन के माध्यम से नन्दीश्वरदीप की रचना समझाई।

आषाढ़ी एकादशी पर सांकेतिक दिंडी यात्रा निकाली जाएगी

छिंदवाड़ा। संत गजानन गुणगान मंडल द्वारा समग्र मराठी समाज के संयोजन में विभिन्ना समाजों एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा भगवान श्री विट्ठल रुकमणी की दिंडी यात्रा कोरोना काल में सांकेतिक रूप से निकाली जाएगी। गजानन गुणगान मंडल के संचालक आनंद बक्षी ने बताया कि विवेकानंद कॉलोनी स्थित गजानन मंदिर के प्रार्थना भवन में विभिन्ना समाजों की बैठक का आयोजन किया गया है। प्रशासनिक निर्णयों का पालन करते हुए इस वर्ष दिंडी यात्रा को मात्र एक दिंडी के साथ स्थापित परंपराओं का पालन करते हुए सांकेतिक दिंडी यात्रा निकाली जाएगी।

कोरोना काल के कारण गजानन मंदिर में प्रतिवर्ष किया जाने वाला भव्य समारोह स्थगित कर दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दिंडी यात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग नही किया जाएगा। एक जुलाई दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे शिर्डी साई मंदिर में महाआरती के बाद मुख्य अतिथि विश्वनाथ ओक्टे, कांता योगेश सदारंग एवं रमेश पोफली की अगुवाई में यह दिंडी यात्रा साई मंदिर से गजानन मंदिर तक जाएगी। जिसके बाद गजानन मंदिर प्रांगण में दोपहर 20 बजे आरती तथा भजन होंगे। दिंडी यात्रा में मास्क पहनकर, फिजिकल डिस्टेंसिंग की मर्यादा का पालन करते हुए सीमित संख्या में भक्तगण उपस्थित होंगे। बैठक की अध्यक्षता जयदेव राउत एवं कृष्णा मंगरुलकर ने कि बैठक में प्रमुख रूप से तिरोले कुंभी समाज, लोनारे कुंभी समाज, माली समाज, महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज, वीर शैव लिंगयात समाज, मांग मातम समाज, महाराष्ट्रीयन नाव्ही समाज, क्षत्रिय मराठा समाज, सच्चिदानंद सेवा समिति, छत्रपति महाराष्ट्र मंडल, विप्र महाराष्ट्र मंडल, गजनन गुणगान मंडल एवं धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source