Top Story

जरूरतमंदों और निराश्रितों के सहयोग के लिये चिकित्सकीय सामग्री और उपकरण प्रदाय

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन को आज हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के प्रबंधक ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों और निराश्रितों को सहयोग देने की दृष्टि से विभिन्न चिकित्सकीय सामग्री और उपकरण प्रदान किये। कलेक्टर श्री सुमन ने हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की छिन्दवाड़ा इकाई को धन्यवाद देते हुये उनसे इसी प्रकार निरंतर सहयोग की अपेक्षा की है।

   अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अतुल सिंह ने बताया कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की छिन्दवाड़ा इकाई द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों और निराश्रितों को सहयोग देने की दृष्टि से इफेटिव फॉर मैनेजिंग कोविड-19 पेशेंट के लिये एक नॉन-इनवेसिव वैन्टीलेटर, एक डिस्पोजेबल ट्यूब एंड एच.एम.ई. फिल्टर फॉर वैन्टीलेटर, 4 पी.पी.किट बॉडी सूट, 4 नॉन टच थर्मामीटर इनफ्रारेड, 300 स्पेशल 3 लेयर मास्क, 1500 नग लाईफबाय साबुन और 500 नग रिन साबुन प्रदाय किये गये। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की छिन्दवाड़ा इकाई द्वारा पूर्व में भी जरूरतमंदों के लिये 330 पी.पी.ई.किट और 11 नॉन टच थर्मामीटर इनफ्रारेड जिला चिकित्सालय को प्रदाय किये गये है। इन चिकित्सकीय उपकरणों से जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का और भी बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।