Top Story

मोबाइल की रोशनी में इलाज और पैर में लगाएं टांके

Publish Date: | Wed, 10 Jun 2020 04:11 AM (IST)

एक घंटे से अधिक समय से मेडिकल कॉलेज में बंद रही बिजली

फोटो- 12 और 13

मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में मोबाइल की रोशनी से इलाज किया गया

छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के नाम पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है, लेकिन धरातल पर नजर डालें तो आज भी मेडिकल कॉलेज की स्थिति बद से बदतर है। दरअसल मंगलवार को दोपहर में अचानक ही बिजली बंद हो गई। इस दौरान नियमानुसार लाखों रुपए के आए जनरेटर को चालू करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिस कारण ड्रेसिंग रूम में मोबाइल की रोशनी से एक घायल के पैर में टांके लगाए गए तो वहीं चिकत्सिक मरीज का उपचार भी मोबाइल के टार्च के सहारे करते हुए दिखाई दिए। मंगलवार को अचानक ही मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग में बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के कारण वार्ड सहित ओपीडी और ड्रेसिंग रूम में अंधेरा छा गया। इस बीच सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया, लेकिन बिजली गुल होने के कारण उसके पैर में टांके लगाने के लिए मोबाईल का टार्च चालू किया गया और फिर रोशनी में टांके लगाए गए। साथ ही इस दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों का इलाज भी चिकित्सक डा. सनत जैन ने मोबाईल टार्च की रोशनी में किया।

नहीं सुधरी बिजली की समस्या-

जिला अस्पताल में आए दिन बिजली गुल होने की समस्या से लोगो को राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को भी अचानक ही नई बिल्डिंग की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के बाद भी जनरेटर चालू नही किए गए। जिस कारण वार्ड में भर्ती मरीज से लेकर चिकित्सक परेशान होते रहें। साथ ही वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी से हालाकान होते रहे।

……………

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source