सड़क किनारे पसरा अतिक्रमण
Publish Date: | Tue, 16 Jun 2020 04:13 AM (IST)
फोटो 21
ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटाने तहसीलदार को पत्र लिखा
तामिया। खेड़ापति माता मंदिर के पास यात्री प्रतीक्षालय अस्पताल के सामने सड़क के दोनों किनारों में अवैध अतिक्रमण को हटाने ग्राम पंचायत को पत्र दिया है। लॉकडाउन के बाद हर दिन भारी भीड़ के कारण स्थिति खराब हो रही है। प्रभारी सचिव दिनेश साहू ने बताया कि सड़क किनारे कई व्यापारियों ने लंबी चौड़ी दुकानें लगा ली हैं। खेड़ापति माता मंदिर के पास सहित आसपास अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम पंचायत ने तहसीलदार को स्थिति से अवगत करा दिया है। तामिया में हर दिन सड़क किनारे भारी भीड़ की आवाजाही हो रही है। वहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं होने से खतरा बना हुआ है। कई लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। अवैध रूप से दुकान संचालन को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है। सचिव दिनेश साहू ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर प्रशासन को जानकारी दी गई है।
कोरकू, मवासी समाज प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया शुरू जनपद और पंचायतों तक मांगी गई है निर्धारित प्रपत्र में जानकारी
दमुआ। जुन्नाारदेव जनपद क्षेत्र में कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश धुर्वे के महत्वपूर्ण सुझाव कोरकू/ मवासी समाज के लिए अलग से प्राधिकरण गठन की मांग को प्रदेश शासन ने हरी झंडी दे दी है। उनके सुझाव पर आदिवासी वर्ग में शामिल लेकिन सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक सांस्कृतिक और बौद्धिक स्तर पर अत्यधिक पिछड़े कोरकू, मवासी समाज के लोगों की जनसंख्या संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्रदेश भर के उन जिलों जनपदों और पंचायत क्षेत्रों से एकत्रित की जा रही है जहां कोरकू मवासी समाज निवासरत है। छिंदवाड़ा के सुदूर ग्रामीण अंचलों से लेकर पड़ोसी जिलो में निवासरत आदिवासी समाज की अति पिछड़ी जनजातीय समुदाय में से एक मवासी/कोरकू समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, धार्मिक, शैक्षणिक व क्षेत्रीय पिछड़ेपन व दयनीय स्थितियो को देखते हुए अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष सतीश धुर्वे ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से अन्य पिछड़ी हुई जनजातियों के प्राधिकरण की तरह मवासी/कोरकू समाज के लिए भी प्राधिकरण बनाने की मांग की थी। जिसके सन्दर्भ में पिछले दिनों जिला कलेक्ट्रेट में कार्रवाई करने के लिए कार्यालय, मुख्यमंत्री म. प्र. शासन मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के पत्र से समस्त जिला प्रशासन को जारी किया । इस संबंध में सतीश धुर्वे ने बताया कि इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायतों के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले सहित आसपास के जिलों में कोरकू/मवासी समाज की उपस्थिति की गणना करने की कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है।ग्रामीण क्षेत्रों में पारिवारिक जानकारी संग्रहण शुरू सतीश धुर्वे ने बताया कि शासन के आदेश पर प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतों, जनपदों के ग्रामीण अंचलों में तो शासन के आदेश पर मवासी कोरकू समाज की पारिवारिक जानकारी संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है लेकिन शहरी क्षेत्रों में शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने मांग की है कि समाज के लोग शहरी इलाकों में भी निवासरत है इसलिए ग्रामीण क्षेत्र की तरह शहरी क्षेत्र में भी यह कार्य शुरू हो जाना चाहिए।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे