Top Story

कलेक्टर श्री सुमन ने की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के विकास कार्यों की क्लस्टरवार समीक्षा

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की क्लस्टरवार बैठक ली गई। यह बैठक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये जनपद पंचायत अमरवाड़ा के सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, अमरवाड़ा एसडीएम श्री रोशन राय, अमरवाड़ा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनाराम उईके और संबंधित क्लस्टर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।

      बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों को प्रदाय रोजगार एवं लेबर बजट पर प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह के अंदर जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो जाने चाहिये। इसी तरह अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को दिये गये। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार नैनो ऑर्चिड योजना के अंतर्गत कृषकों की बाड़ियों में फलदार वृक्ष लगाये जाने हैं। इसके लिये प्रत्येक पंचायत में 15-15 हितग्राहियों का चयन एक सप्ताह के अंदर करें। ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य भी वर्षाकाल में किया जाये और इन पौधो की सुरक्षा भी की जाये। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवासों की असंतोषजनक प्रगति पर जनपद पंचायत के अंतर्गत 22 ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों के 7-7 दिन के वेतन काटने के निर्देश भी दिये।