Top Story

बजंरग सेना ने शहीदों को दी श्रीद्वांजली

परासिया। चीन के कायराना हमले के विरोध में बजरंग सेना ने विरोध प्रदर्शन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष हिमांशु साहू ने बताया कि शहीद स्मारक चौक पर कैंडल जलाकर चीनी सामग्री का विरोध किया गया। भारत, चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीन के कायराना हमले की निंदा की और हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सेना के युवा चाइना के मोबाइल चलाते थे उन्होंने अपना मोबाइल जलाकर कर चाइना का विरोध किया। चाइना का समान या वस्तु के न उपयोग न करने की अपील की। इस अवसर पर अखिल सूर्यवंशी, चंशलेश साहू, सागर, अक्षय साहू, यश साहू, यश जैन, जतिन, अभिषेक, प्रतिक विश्वकर्मा, राजा, रितिक, सुमित, साहिल अनमोल ,अभय सौेरभ ढोके अभिषेक .परीक्षित आयुष सहित सभी युवा साथी मौजूद रहे।