मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। उमरानाला के बाजार चौक में जय गुरुदेव मोबाइल दुकान में 15-16 जून की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ सात महंगे मोबाइल चुराए थे। चोरी की शिकायत मोबाइल दुकान संचालक ने उमरानाला चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 का मामला दर्ज किया था। उमरानाला पुलिस को इस चोरी के मामले में मंगलवार को कामयाबी मिली है पुलिस ने लावाघोघरी थाना अंतर्गत ग्राम बारीघाट निवासी पिंकेश गुर्जर तथा उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। जिनके पाससे चोरी के मोबाइल जब्त किए गए है। चोरों के पास से वारदात में उपयोग की गई दुपहिया भी बरामद की गई है। इन चोरों ने मोबाइल ग्राम बारीघाट निवासी पोशराज गुर्जर, पलाशपानी निवासी रवि तुमड़ाम तथा बांदा निवासी प्रभाकर मेहरा को बेच दिए थे पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वाले इन तीनों पर भी धारा 411 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में उमरानाला चौकी में पदस्थ एएसआई विरेंद्र पाल, आरके बघेल, आरक्षक रामदयाल, गणेश तिवारी का विशेष सहयोग रहा था।