Top Story

जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे रोजगार के अवसर

छिन्दवाड़ा:  राज्य शासन द्वारा 27 मई से 6 जून के मध्य प्रदेश के अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन और पंजीयन का कार्य किया जा चुका है तथा इन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 10 जून को रोजगार सेतु पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आयुक्त नगर पालिक निगम के साथ ही सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, महाप्रबंधक जिला उद्योग व व्यापर केन्द्र, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पेंच व्यपवर्तन, खनिज, औद्योगिक विकास केन्द्र, म.प्र.पुलिस हाउसिंग बोर्ड, पी.आई.यू., आबकारी, विद्युत, जल संसाधन, वन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें, आदिवासी विकास, वन विकास निगम, म.प्र.सड़क ग्रामीण विकास व भूमि संरक्षण विभागों के साथ ही वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के पेंच व कन्हान क्षेत्र के महाप्रबंधकों और सभी कारखाना प्रबंधकों को राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार सर्वे किये गये जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें जाने के उद्देश्य से रोजगार सेतु पोर्टल पर 8 से 10 जून के मध्य रोजगार के अवसर देने वाली सभी स्थापनाओं का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नियोजकों को रोजगार सेतु पोर्टल के प्रति जागरूक कर इसका उपयोग करने और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिये प्रेरित करने के निर्देश भी दिये हैं।  
      कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि जिले की जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों में 27 मई से 6 जून के मध्य अन्य राज्यों से लौटे 13 हजार 77 प्रवासी श्रमिकों का रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन किया गया है। इन प्रवासी श्रमिकों को जिले में कार्यरत सभी उद्योगों, कारखानों, फेक्ट्रियों, व्यवसायिक संस्थानों, बिल्डर्स, कांट्रेक्टर्स, दुकान, मॉल आदि रोजगार के अवसर देने वाली स्थापनाओं का पंजीयन कर प्रवासी श्रमिकों के कौशल के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार सेतु पोर्टल URL www.RojgarSetu.mp.gov.in पर उपलब्ध है और इस पोर्टल पर जिले में सर्वे किये गये समस्त प्रवासी श्रमिकों की जानकारी उनकी कौशल के अनुसार उपलब्ध है। प्रवासी श्रमिकों में निर्माण श्रमिकों की 43, असंगठित श्रमिकों की 40 और कारखानों में नियोजित श्रमिकों की 9 श्रेणियां अंकित हैं। इस पोर्टल पर जिले की सभी शासकीय निर्माण एजेंसियों के साथ ही जनपद पंचायत व नगरीय निकायों के ठेकेदारों का पंजीयन करना अनिवार्य है। साथ ही जिले के सभी वनमंडल, वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड आदि सभी शासकीय विभाग जो रोजगार उपलब्ध कराते है, वे भी निर्धारित समय में अनिवार्य रूप से पंजीयन करायें। इस पोर्टल पर श्रमिकों की आवश्यकता रखने वाले और नियोजन/रोजगार प्रदाय करने के इच्छुक व्यक्ति/संस्थान जैसे सूक्ष्म, लघु, मध्यम व वृहद उद्योग, भवन निर्माता, बिल्डर्स, दुकान, मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व कांट्रेक्टर लेबर एक्ट में पंजीकृत सभी नियोक्ताओं को पंजीयन कराना अनिवार्य है। वे पंजीयन कर व इस पोर्टल पर जाकर लॉगिन व पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। पोर्टल द्वारा प्रदर्शित रिपोर्ट में प्रवासी श्रमिकों से उनके उपलब्ध मोबाईल नंबर पर संपर्क कर और उनकों उपयुक्त पाये जाने पर रोजगार उपलब्ध कराये जा सकेंगे जिन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा उसकी जानकारी भी संबंधित नियोजक/रोजगार प्रदायकर्ता को पोर्टल पर दर्ज करना होगी। रोजगार सेतु पोर्टल पर ऐसे नियोजकों की जानकारी प्रदर्शित की जायेगी जिन्हें श्रमिक या मजदूर की आवश्यकता है और जो पोर्टल पर पदवार आदि की जॉब वेकेंसी की जानकारी प्रदर्शित करना चाहते है। प्रवासी श्रमिक इस पोर्टल पर प्रदर्शित उद्यमियों, संस्थानों व नियोजकों से उनके द्वारा दर्ज फोन अथवा ई-मेल पर स्वयं के स्तर पर रोजगार प्राप्त करने के लिये संपर्क कर सकेंगे। जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सर्वे में अंकित जिन श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराया गया है, उनका नाम संबंधित ग्राम पंचायत सचिव या ग्राम रोजगार सहायक इस पोर्टल पर अंकित करने की कार्यवाही करेंगे।