Top Story

आज से हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षायें प्रारंभ

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में आज से कक्षा 12वीं के सामान्य और दिव्यांग नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षायें प्रारंभ हो गई हैं। जिले में इस परीक्षा के लिये 170 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। आज रसायन शास्त्र के प्रश्न पत्र में 8 हजार 754 में से 8 हजार 531 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर सभी विद्यार्थियों ने अपने नाक, मुंह को नकाब/कपड़े से ढककर रखने के साथ ही फिजीकल डिस्टेंस नियमों का पालन करते हुये परीक्षा दी। आज की परीक्षा में नकल का कोई प्रकरण नहीं पाया गया।