Top Story

सरकार ने घटाई सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा, कांग्रेस 'लाल'

सरकार ने घटाई सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा, कांग्रेस ‘लाल’
हाइलाइट्स

  • पूर्व सीएम कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती
  • नकुलनाथ एमपी के छिंदवाड़ा से कांग्रेस के हैं इकलौते सांसद
  • नकुलनाथ को Y+ नहीं, X श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी
  • सुरक्षा में कटौती के बाद कांग्रेस आगबबूला, सड़क पर उतरने की तैयारी

छिंदवाड़ा: पूर्व सीएम कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ की शिवराज सरकार ने सुरक्षा घटा दी है। नकुलनाथ के पास अभी तक Y+ की सुरक्षा थी। अब सरकार ने उन्हें X श्रेणी की सुरक्षा दी है। बीजेपी ने कहा है कि नियमों की अनदेखी कर कमलनाथ के शासनकाल में उन्हें यह सुरक्षा दी गई थी। सुरक्षा हटाए जाने के बाद कांग्रेस खफा है और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

नकुलनाथ को अब एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी, इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देने से पहले पुलिस के आला अधिकारी और गृह विभाग के लोग उसकी समय-समय पर समीक्षा करते हैं। उसके अनुसार ही किसी जनप्रतिनिधि की सुरक्षा बढ़ाई और घटाई जाती है।

कांग्रेस ने किया हमला
वहीं, कांग्रेस ने नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती पर कहा है कि यह बीजेपी सरकार की द्वेष पूर्ण और राजनैतिक भावना से प्रेरित कार्रवाई है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि बीजेपी सरकार स्पष्ट करें कि किस कारण से सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा घटाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी में भी बीजेपी प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़कर राजनीति कर रही है।

सलूजा ने शिवराज सरकार से पूछा है कि प्रदेश में कितने लोगों को Y+ पर सुरक्षा दी जा रही है। उसकी सूची सार्वजनिक हो, उसमें से कितने वर्तमान में मंत्री, विधायक या सांसद हैं या जिम्मेदार पद पर बैठे हैं। यह भी सरकार सार्वजनिक करे, कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी।

इकलौते सांसद हैं नकुलनाथ
एमपी से नकुलनाथ कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं। पिता के सीएम बनने के बाद नकुलनाथ पहली बार छिंदवाड़ा से चुनाव लड़े। 2019 के लोकसभा चुनाव में एमपी से जीतने वाले वह कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं।

Source