Top Story

छात्रों को मिला जनरल प्रमोशन जताई खुशी

Publish Date: | Wed, 24 Jun 2020 04:05 AM (IST)

छिंदवाड़ा। बीते तीन माह से छात्र, छात्राओं द्वारा जनरल प्रमोशन को लेकर मध्यप्रदेश शासन से मांग की जा रही है, कोराना महामारी के कारण छात्र, छात्राओं का अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ और यदि शासन द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती तो इससे छात्रों में कोराना के प्रति भय व्याप्त था। जिसे छात्र सुरक्षा संगठन के मार्गदर्शक सौरभ ठाकुर एवं संगठन के निक्की तिवारी द्वारा जिले के समस्त छात्र, छात्राओं के साथ मिलकर समय, समय पर विभिन्ना तरीकों से अपना विरोध प्रदर्शन किया। इसी के परिणाम स्वरूप प्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश के महाविद्यालयीन छात्र, छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। इससे छात्रों एवं उनके पालकों को राहत मिली है और अब छात्र आगे की कक्षाओं की पढ़ाई कर सकेंगे। छात्र सुरक्षा संगठन के इस आंदोलन को सफल बनाने में अक्षय ठाकुर, ब्रजेश चौरिया, शुभम जैन, हर्ष तिवारी, रोशनी ठाकुर, तनिष्क सेठिया, रोहित पटेल, गौरव यादव, मिलन कातुलकर, युवराज चौरिया, लोकेश चौरिया, आकाश चौरिया, रोहित पटेल, गौरव यादव, गौतम सोलंकी, रविशंकर चौरिया सहित समस्त महाविद्यालयीन छात्र, छात्राओं का सहयोग रहा।

—————–

आभासी दुनिया से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया में आएं युवा

नाट्यगंगा की कार्यशाला का 28वां दिन

नोट यशपाल शर्मा के नाम से फोटो है।

छिंदवाड़ा। नाटयगंगा द्वारा आयोजित अभिनय कार्यशाला के 28वें दिन विद्वान वक्ता के रूप में रंगमंच, फिल्म और टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा कलाकारों के बीच मौजूद थे। नाट्यगंगा की कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि नाट्यगंगा मध्यभारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई सक्रिय संस्था है। उन्होंने कहा सीखने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आपके घर के बच्चे ही आपके गुरू हो सकते हैं आपके घर के पालतू पशु भी आपके गुरू हो सकते हैं कहने का अर्थ ये कि आपमें सीखने की लगन होनी चाहिए। सभी बातों से पहले आपको जरूरत है एक अच्छा इंसान बनने की।

यशपाल शर्मा ने आज के दौर में युवाओं के प्रति चिंता जाहिर करते हुए युवाओं का मोबाईल फोन के प्रति जो रुझान बढ़ रहा है इस बारे में कहा कि आज का समय ऐसा हो गया है कि दुनिया हमारी मुट्ठी में होने के बाद भी हमारे हाथ खाली हैं। आज हमें आवश्यकता है कि हम आभाषीय दुनिया से निकलकर वास्तविक जीवन में आएं। संवाद का अर्थ सिर्फ बोलना नहीं होता हमें एक दूसरे की परवाह होना चाहिए। बचपन में खेले जाने वाले खेलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में फुटबॉल भी फोन पर खेली जा रही है। आज प्रत्येक युवा की समाज के प्रति जो जिम्मेदारियां हैं उन्हें निभाने का समय है। उन्होंने कहा आज लोहा तुम्हारे हाथ में है तुम पर निभर्र करता है कि तुम उस लोहे से तलवार बनाते हो या ढाल।

कोरोना काल के विषय में प्रश्न पूछने पर आपने कहा कि कोरोना ने तो परिवार को एक साथ जोड़ दिया है। कलाकारों में बढ़ते अवसाद पर उन्होंने कहा कि इंसान को जिम्मेदार बनना चाहिए क्योंकि जिम्मेदार व्यक्ति कुछ भी गलत कदम उठाने से पहले सबके विषय में सोचेगा जरूर। अंत में सर ने सलाह दी कि आप जो करना चाहते हो आज ही कर लो, कल का कोई भरोसा नहीं है। किसी की तारीफ करना हो, प्यार का इजहार करना हो, किसी को गले लगाना हो, माफी मांगना हो, सब आज ही कर डालो। आज का संचालन श्याम सुंदर यादव ने और आभार निकेतन मिश्रा ने व्यक्त किया। अतिथि के रूप में अवतार साहनी, जमुना अइयर, सत्येंद्र कुमार शेंडे, केशव कैथवास उपस्थित थे।

कार्यशाला के निर्देशक पंकज सोनी, तकनीकि सहायक नीरज सैनी, मीडिया प्रभारी संजय औरंगाबादकर, प्रश्नोत्तर सत्र समन्वयक रोहित रूसिया कार्यशाला प्रबंधक नीता वर्मा, सुवर्णा दीक्षित, सचिन मालवी और मार्गदर्शक मंडल में वसंत काशीकर, जयंत देशमुख, गिरिजा शंकर और आनंद मिश्रा हैं।

———————-

मास्क बेचने की तैयारी में निजी स्कूलः विद्यार्थी मोर्चा

छिंदवाड़ा। विद्यार्थी मोर्चा के अध्यक्ष बिटटू मंडराह एवं उपाध्यक्ष गोल्डी विश्वकर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में जो सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। वह इन प्रायवेट स्कूलों की अपेक्षा ज्यादा है, परंतु अभिभावक प्रायवेट स्कूलों के प्रति ज्यादा जागरूक रहते हैं। सरकार द्वारा शासकीय स्कूल बनाए गए हैं जो कि सभी विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध हैं, प्राइवेट स्कूलों में लगातार ही अभिभावकों का शोषण किया जाता है एवं फीस, किताबों से लेकर हर सामग्री स्कूल से ही लेनी पड़ती है। वर्तमान में कोरोना काल में इन स्कूलों द्वारा भारी मात्रा में मास्क बनाए जा रहे हैं जो कि भारी कीमत में छात्रों को विक्रय करने की तैयारी है। उपाध्यक्ष गोल्डी विश्वकर्मा ने बताया कि महाविद्यालयीन छात्र, छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति मोर्चा आभार व्यक्त करता है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source