इंतजाम नाकाफी, जरा सी बारिश में उफान पर आ जाते हैं नदी-नाले
Publish Date: | Mon, 22 Jun 2020 04:09 AM (IST)
लीड…
लापरवाहीः गहरा नाला के कारण नागपुर मार्ग हो जाता है बंद, शहर से लगे कई नाले आवागमन को करते हैं प्रभावित
फोटो-12
सोनपुर रोड पर स्थित चोहरी नाला में थोड़ी सी बारिश ये पुलिया आया उफान पर
फोटा 11
सारसवाड़ा मार्ग पर पुलिया निर्माण नहीं होने से बन रही जल भराव की स्थिति
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में बारिश ने ठीक समय पर दस्तक दे दी है, अब तक जिले में पिछले वर्ष से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश से पहले किए जाने वाले इंतजाम इस बार नाकाफी नजर आ रहे हैं। जिन स्थानों पर पिछले वर्ष जल भराव के साथ ही नदी व नाले उफान के कारण आवागमन प्रभावित होता था वहां पर इस वर्ष बारिश से पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई है। कई स्थानों पर नए पुलों का निर्माण शुरू किया तो गया लेकिन वह पूर्ण नहीं हो पाए हैं जिसके कारण इस वर्ष फिर लोगों के सामने समस्या आएगी। शहर की ही बात की जाए तो गुरैया मार्ग, खजरी मार्ग व सोनपुर मार्ग पर बने छोटे पुल बारिश में उफान पर आ जाते हैं। जिसके कारण शहर में ही अव्यवस्था नजरआती है। नगरनिगम ने नालों की सफाई का अभियान तो शुुरू किया, लेकिन नालों की सफाई अभी तक नजर नहीं आ रही है।
इस बार सबसे ज्यादा समस्या नागपुर मार्ग पर गहरानाला को लेकर आने वाली है। जरा सी बारिश में गहरानाला उफान पर आ जाता है तथा घंटो ट्राफिक जाम हो जाता हैं। सोनपुर मार्ग पर पिछले वर्ष बारिश के दौरान ही हादसा हुआ था उसके बाद भी बारिश के पहले इस चौहारी नाले पर रैलिंग व सूचना बोर्ड नहीं लगाए गए।
– चार वर्ष में भी नहीं बना पुलनरसिंहपुर-छिंदवाड़ा सावनेर नेशनल हाईवे क्रमांक 547 में पूर्व में सौंसर के करीब गहरानाला में एनएचआई ने जिस पुलिया का निर्माण किया था उसमें दरार आ जाने के कारण पुल को तोड़ दिया गया था। जिसके बाद बाजू से ही पाइप डालकर अस्थाई पुल का निर्माण किया गया था जिससे ही पिछले चार वर्ष से आवागमन हो रहा है, लेकिन अस्थाई पुल की उंचाई कम होने के कारण जरा सी बारिश में पानी ऊपर से बहता है और जाम की स्थिति बन जाती है। इस वर्ष समस्या और बढ़ने वाली है सिवनी से नागपुर जाने वाला मार्ग दो माह के लिए बंद होने से सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर मार्ग का उपयोग किया जा रहा है। बारिश में गहरानाला उफान पर आने पर कई किमी के जाम की स्थितिबनेगी।
– पुलिया नहीं बनने से टूट रहा संपर्कनगरनिगम के वार्ड नंबर 24 सोनपुर में पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा था जो लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है निर्माणाधीन पुलिया के बाजू से एक अस्थाइ सड़क बना दी गई थी। बारिश के कारण यह अस्थाई सड़क पानी में डूब गई जिसके कारण लो उसे पार नही कर पा रहे हैं। इस समस्या के कारण आगे के सोनपुर, सारसवाड़ा, बोरिया जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने ननि प्रशासन को ज्ञापन सौंप पुलिया का जल्द निर्माण करने की मांग की है।
बारिश के पूर्व शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नालों की सफाई की जा रही है। सोनपुर मार्ग पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से लोगों को समस्याएं आ रही है जिसकी शिकायत मिली है जिसका समाधान किया जा रहा है। बारिश के पहले जो इंतजाम किए जाने चाहिए वह लगातार किए जा रहे हैं।
– हिमांशु सिंह, आयुक्त, ननि, छिंदवाड़ा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे