Top Story

असमाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल किया क्षतिग्रस्त

Publish Date: | Thu, 25 Jun 2020 04:13 AM (IST)

फोटो 9

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने जताया विरोध

छिंदवाड़ा। बीती रात असामाजिक तत्वों ने सोनपुर अटल आवास स्थित धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया। इसे लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर घटना स्थल पर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। कोतवाली एएसपी शशांक गर्ग, कोतवाली टी.आई. विनोद कुशवाह, सहित भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष चीकू पाल, शिवराम संतानकर, संदीप यादव, कपिल साहू, नीलेश यादव सहित कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घटना स्थल पर ज्ञापन सौंपा। असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की।

मप्र में हैं सबसे ज्यादा पेट्रोल, डीजल के दाम

फोटो 1

पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

छिंदवाड़ा। जब देश में लॉकडाउन के चलते पेट्रोल डीजल की खपत अधिकतम 25 प्रतिशत पर आ चुकी है। इन स्थितियों में भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर लगाए गए कर और केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि एक तरह से प्रदेश की जनता पर अत्याचार है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। उक्त उदगार जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कांग्रेस संगठन द्वारा प्रदेश मे पेट्रोल डीजल में की गई मूल्य वृद्धि के विरोध में कलेक्टर को प्रस्तुत ज्ञापन के दौरान व्यक्त किए। श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहां सर्वाधिक पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। मुनाफा कमाने में लगी भाजपा सरकार ने 1 जून से लगातार पेट्रोल डीजल के रेट मे मनमानी वृद्धि की है। वहीं आज पेट्रोल 89.10 रुपये व डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। भाजपा सरकार के इस तुगलकी और मनमाने निर्णय से जनता आहत है। श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनता की अदालत में प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पूरी नौटंकी करते हुए साइकिल चलाकर यह संदेश देने का प्रयास किया था कि कांग्रेस शासनकाल में मूल्यवृद्धि हुई है। परंतु प्रदेश में अपने 15 वर्षो के कार्यकाल में वे पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी नहीं करवा सके और अब यह आलम है कि पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री से पूछ रहा है कि बताइए पेट्रोल डीजल के दाम क्यों बढ़ाए ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जिला कांग्रेस, नगर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई सहित समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हुए।

भूल गए फिजिकल डिस्टेंस

ज्ञापन देने के दौरान डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। वहीं दूसरी ओर जब कार्यकर्ताओं की कम संख्या को लेकर सवाल पूछा गया तो श्री तिवारी ने कहा कि नियमों का पालन करते हुए कम लोगों को बुलाया है, जबकि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शिकायत करते नजर आए कि उन्हें कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं दी गई।

अभिभावक बोले, फीस कम करें निजी स्कूल

फोटो 11

जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे अभिभावक

छिंदवाड़ा। निजी स्कूल भले ही स्कूल की फीस माफ नहीं कर रही है, लेकिन लॉकडाउन के बाद उपजी परिस्थितियों के कारण अभिभाव अब स्कूल फीस देने से कतराने लगे हैं। बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय और कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अभिभावकों ने निजी स्कूल के खिलाफ ज्ञापन दिया और फीस नहीं देने की बात कही है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source