Top Story

क्रेडिट सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष को जांच के लिए लिखा पत्र

परासिया। चांदामेटा की राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ सहकारी साख समिति का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ सूर्यवंशी पर सोसायटी में करोड़ों का घोटाला करने के आरोप लगाकर शिकायत की गई थी। इस शिकायत के आधार पर जांचकर्ता अधिकारी एनडी कटरे ने पारसनाथ सूर्यवंशी को पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि इससे पहले नौ सितंबर 2019 को सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ सूर्यवंशी को पत्र जारी हुआ था। 27 सितंबर को उन्होने जवाब देना था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। इसी दिनांक को सोसायटी में उपस्थित होकर उन्होंने दस्तावेजों के अभाव में जवाब देने में अक्षमता बताई थी। अब 12 जून को फिर सोसायटी में इस मामले में जांचकर्ता अधिकारी ने पारसनाथ सूर्यवंशी को पत्र लिखकर सात दिनों में कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेजों का अध्ययन करने की सूचना दी थी। हालांकि इस तिथी तक भी वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए।

गौरतलब है कि सोसायटी में प्रदेश शासन बदलने का असर इस मामले पर पड़ सकता है। इससे पहले कांग्रेस के शासनकाल में सोसायटी के वर्तमान अध्यक्ष की जमकर शिकायत कर उन्हें कई स्तरों पर घेरा गया था। अब फिर भाजपा का शासन आने के बाद इस मामले में मुसीबत बढ़ सकती है।

प्रभाकर ट्रांसपोर्टर्स की मौत के पीछे क्या है रहस्य

क्षेत्र में सोसायटी के डाईरेक्टर और पूर्व अध्यक्ष का एक शपथ पत्र इन दिनों चर्चाओं में है। इस शपथ पत्र में संस्था के एक और पूर्व अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत का हवाला दिया गया है। इस शपथ पत्र में जो बातें कही गई है उससे सोसायटी के वर्तमान अध्यक्ष मार्कंडेय सूर्यवंषी की जान को खतरा समझ आता है। सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष के निवास पर वर्तमान डायरेक्टर और एक अन्य पूर्व अध्यक्ष से हुई बातचीत को आधार बनाकर शपथ पत्र में सोसायटी के वर्तमान अध्यक्ष के विरुद्ध साजिष रचने के आरोप एक अन्य पूर्व अध्यक्ष के विरुद्ध लगाए गए है। सोसायटी के आसपास ही अपनी राजनीति केंद्रित करने वाले इस शख्स पर गंभीर आरोप लगाए गए है। क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर की आत्महत्या का मामला भी इसमें उल्लेखित किया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्र में गरीबी से उठकर कई ट्रक के मालिक बनने वाले प्रभाकर ट्रांसपोर्टर ने आत्महत्या कर ली थी। उसकी मौत का हवाला देकर वैसे ही हाल वर्तमान अध्यक्ष के करने की धमकी का उल्लेख शपथपत्र में किया गया है। सोसायटी के निलंबित दो डाईरेक्टर का मसला भी इस शपथपत्र में उल्लेखित किया गया है।