कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Publish Date: | Thu, 25 Jun 2020 04:14 AM (IST)
जुन्नाारदेव। केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा तरल पदार्थ पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर नाराज कांग्रेसियों ने एसडीएम मधुवंत राव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों नेमास्क लगाकर ज्ञापन सौंप केंद्र सरकार के खिलाफ मूल्य वृद्धि को लेकर नारेबाजी भी की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसियों ने ज्ञापन के हवाले से कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में मंदी का दौर है विश्व के अधिकतर देशों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट लॉकडाउन के चलते सीमित हो गया है। इस कारण कच्चे तेल की मांग में बेतहाशा कमी आई है। कांग्रेस पार्टी ने तत्काल ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस करा कर आम उपभोक्ताओं एवं देशवासियों को राहत प्रदान करने की बात इस दौरान कही। ज्ञापन सौंपते समय सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने काले रंग के मास्क लगाकर विरोध प्रकट किया। ज्ञापन सौंपने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, लता भमोरे, उपेंद्र शर्मा, नवीद सिद्दीकी, अंकित राय, यशदीप साहू, दिलीप साहू, मोनू अग्रवाल , शिवराम चौरे सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।
मानसिक रोगियों के लिए संस्था ने प्रशासन को दी दवाइयां
सौंसर। ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मानसिक रोगियों के लिए आवश्यक दवाईयां एसडीएम दीपक वैद्य और बीएमओ डॉ एन के शास्त्री को संस्था संचालक अजय धवले और समन्यवक पंकज शर्मा ने सौंपी। कोरोना लॉकडाउन के कारण क्षेत्र के मानसिक रोगियों को दवाइयों की समस्या हो रही थी, ये रोगी उपचार के लिए नागपुर भी नहीं जा पा रहे। सिविल अस्पताल में भी मानसिक रोगियों के लिए आवश्यक दवाइयों की कमी थी। संस्था ने दवाइया खरीदकर सिविल अस्पताल को उपलब्ध कराई। संस्था प्रमुख श्यामराव धवले ने बताया कि संस्था द्वारा लॉकडाउन के शुरुआत से सौंसर और पांढुर्णा विकासखंड में दिव्यांगजनों और जरूरत मन्दों को राशन सामग्री और आवश्यक दवाइया वितरित की जा रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे