लॉकडाउन खुलने के बाद भी बंद पड़ा है ओवरब्रिज का निर्माण कार्य
Publish Date: | Tue, 16 Jun 2020 04:13 AM (IST)
अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने पर प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
15एचओएस13 पिपरिया। ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा होने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। वि
पिपरिया। कोरोना लॉकडाउन में सभी निर्माण कार्य बंद पड़े रहे। नगर के मध्य से निर्माणधीन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लॉकडाउन से पहले ही 8 माह से बंद पड़ा था। जैसे- तैसे रेलवे ने अपने हिस्से निर्माण कार्य प्रारंभ किया तो कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में कार्य बंद हो गया। अब लॉकडाउन खुलने के बाद लगभग एक माह हो चला है। लेकिन रेलवे द्वारा अपने हिस्से में बनने वाले ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आ रही है। धीरे-धीरे निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहे हैं। बांसखेड़ा में बन रहा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्रारंभ हो गया है। लेकिन नगर के मध्य से गुजरने वाले ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी मौन साधे बैठे हुए हैं। नागरिकों द्वारा पूर्व में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को ओवर ब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की गई। लेकिन आश्वासन के सिवा नागरिकों कुछ हासिल नहीं हो सका है। बंद पड़े निर्माण कार्य से प्रतिदिन हजारों नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का रवैया बेहद निराशजनक रहा है। बारिश में वैकल्पिक मार्ग से आवागमन में परेशानी आएगी। ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन निर्माण कार्य को लेकर मौन हैं। रेलवे द्वारा निर्माण कार्य को लेकर शुरू से ही ढीला रवैया रहा है। नागरिकों की सुविधा के लिए 18 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण कार्य कई बार बंद हो चुका है। ओवर ब्रिज के पास प्रतिदिन धूल के उठते गुबार के कारण नागरिक परेशान हो रहे हैं।
– नहीं हटा अतिक्रमण-
ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटानें का कार्य किया जाना था। लेकिन नेताओं के हस्तक्षेप के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई टलती रही। ठेकेदार ने जितनी जगह मिली सर्विस रोड बना दी। जिससे सर्विस रोड बेहद संकरी बन गई है। जो परेशानी का सबब बन रहा है। ब्रिज का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। अतिक्रमण हटाए बिना सर्विस रोड का निर्माण संभव नहीं है। जिससे बारिश के दौरान नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
0000000000000000000
पंचायतों में लंबित निर्माण कार्यों की एसडीएम ने की समीक्षा
15एचओएस14 पिपरिया। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी निर्माण कार्य देखने पहुंचे। वि
पिपरिया। लॉक डाउन खुलने के बाद अधिकारी निर्माण कार्यों को लेकर सजग हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में लंबे समय से निर्माण कार्य लंबित पड़े होने की जानकारी मिल रही थी। सोमवार को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं जनपद सीईओ ने रामपुर क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्ष की। रामपुर बांसखेड़ा एवं सिघोंड़ी पंचायत में मौके पर जाकर निर्माण कार्यों को देखा। जिसमें बहुत से निर्माण कार्य अधूरे पाए गए। एसडीएम ने बताया कि पंचायत सचिवों ने निर्माण राशि का आहरण तो पहले ही कर लिया है। लेकिन निर्माण कार्य मौके पर अधूरे पाए गए हैं। ग्राम पंचायत बासखेड़ा एवं रामपुर में अधूरे कार्यों को लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी। जिसमें आगंनवाड़ी केंद्र तालाब सामुदायिक खेल मैदान शांतिधाम की सीसी रोड के निर्माण कार्यों को लेकर निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने ग्रामीणों से चर्चा की। जिसमें पंचायत स्तर पर हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी मिल सकी। पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे बारिश से पूर्व ग्रामीणों को सुविधाएं मिल सकें। लॉकडाउन की आड़ में बहुत से सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों को लेकर बेहद गैर जिम्मेदारी से कार्य कराया है। जिससे अभी तक निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। बारिश प्रारंभ होते ही निर्माण कार्य बंद हो जाएंगे। जिससे ग्रामीणों की समस्या और बढ़ जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे