Top Story

पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन व्हॉट्सएप ग्रुप में मैसेज को चैक करने के निर्देश

छिन्दवाड़ा:  म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को निर्देश दिये है कि पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाईन एप्लीकेशन पी.आर.एम.एस. में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की शिफ्टिंग विलोपन व संशोधन की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण कराने के संबंध में प्रतिदिन एक बार व्हॉट्सएप ग्रुप में मैसेज को आवश्यक रूप से चैक करें ताकि आयोग के अद्यतन निर्देश की जानकारी उन्हें समय से हो सके । साथ ही पी.आर.एम.एस. में प्रविष्टि के शेष कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।