Top Story

गर्मी से हैं परेशान तो घर पर यूं बनाएं टेस्टी खस का शर्बत, तुरंत मिलेगी ठंडक के साथ इंस्टेंट एनर्जी

खस का शर्बत- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/PIRATESOFHUNGER खस का शर्बत

गर्मियों के मौसम में खस का शर्बत सबसे बेस्ट माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, मैंगजीन, विटामिन बी 6 जैसे तत्व पाए जाते है। जो ब्लड को साफ रखने के साथ-साथ आपको एनर्जी से भरपूर रखता हैं। इसके साथ ही चंदन की तरह खुशबू देने वाली ये जड़ आपके शरीर को ठंडक प्रदान करती है। जानिए घर पर कैसे बनाएं खस का शर्बत। 

खस का सर्बत बनाने के लिए सामग्री

  • 2 कप पानी
  • 1  चम्मच खस एसेंस
  • 3 कप चीनी
  • थोड़ा सा हरा कलर

गर्मियों में खस है सबसे बेस्ट, PCOD सहित इन बीमारियों से दिलाएं निजात

खस का शरबत बनाने की वि​धि

सबसे पहले एक पैन में चीनी और पानी डालकर धीमी धीमी आंच पर चाशनी पकाएं। इसके लिए इसे बीच-बीच में चलाते रहें। जब ये एक तार बनकर तैयार हो जाए तो इसमें हरा अब इसमें हरा रंग और खस एंसेस मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब गैंस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। ठंडा हो जाने के बाद इसे साफ एयरटाइट बोतल में भरकर रख लें। आपका खस का शर्बत बनकर तैयार है। 

गर्मी से राहत पाने के लिए घर में बनाएं मैंगो आइस्ड टी, जानें इसे बनाने का तरीका

कोरोना से जंग : Full Coverage

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन