कुसमेली मंडी में दो मिनट का मौन रख दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Publish Date: | Fri, 19 Jun 2020 04:08 AM (IST)
फोटो 6
शहीद मेजर अमित ठेंगे प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
फोटो 7
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी कुसमेली में गुरुवार को शहीद हुए जवानों को स्मरण करते हुए मंडी परिसर में बने शहीद मेजर अमित ठेंगे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा। मंडी प्रांगण में उपस्थित व्यापारी, किसान, हमाल तथा मंडी कर्मचारियों ने इस दौरान भारत माता की जय के नारे के साथ ही चीनी सामान का एक सुर में बहिष्कार करते हुए उनका उपयोग ना करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, मंडी सचिव अशोक डेहरिया, गोपाल राठी, शांति सुराना, उमेश अग्रवाल, अशोक संचेती, सोनू साहू, अशोक सागर, जीगनेश शाह, नवनीत राठी, भावेश शाह, संजय जैन, अरुण साहू, कैलाश साहू, भावेश मिश्रा, मंडी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवात्री, निरीक्षक राजेश उइके, हमाल प्रतिनिधि सुनील उइके, सहित अन्य व्यापारी, किसान, मंडी कर्मचारी उपस्थित थे।
सांसद नकुल नाथ की सुरक्षा वाय प्लस से एक्स श्रेणी में करने का विरोध
फोटो 8
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ को विगत एक वर्ष से वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, जिसमें कटौती करते हुए राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था वाय प्लस से एक्स श्रेणी कर दी गई है। सांसद की सुरक्षा व्यवस्था कम करने को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तथा मांग रखी कि सांसद नकुल नाथ की सुरक्षा व्यवस्था को पूर्व की तरह यथावत किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल मालवी, पवन गढ़ेवाल, शारिक खान, विजय इंगोले, रोहित मालवी, सुमित आनंद, प्रशांत पहाड़े, शुभम चौरे, नीरज पिंटू घोरके, आरिफ भाई, इरफान बक्श, शक्ति डोले, विजय पाटिल सहित बड़ी संख्या अन्य युवा शामिल थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे