योजना का लाभ लेने हितग्राही लगा रहे चक्कर, सड़क तक लग रही लाइन
Publish Date: | Fri, 19 Jun 2020 04:08 AM (IST)
शहरी असंगठित कामगार योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन के लिए मची होड़, सबसे ज्यादा भीड़ दस हजार लोन के लिए लगी
-अब तक 1650 हितग्राहियों ने किया आवेदन
फोटो-2
नगर निगम के योजना कार्यालय में लगी भीड़
और 3
रोज नजर आ रही है लंबी लंबी कतार
छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम के योजना कार्यालय में लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले हितग्राहियों के बीच होड़ मची हुई है। जहां कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बाद भी लोगों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। इसके बाद भी कभी बारिश तो कभी योजना कार्यालय में सर्वर डाउन होने के कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है, लेकिन फिर भी रोजाना बड़ी संख्या में हितग्राही धूप में खड़े होकर शारीरिक दूरी का पालन किए बगैर ही अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।
नगर पालिका निगम के योजना कार्यालय के सामने इन दिनों माहौल देखते ही बन रहा है। जहां योजना कार्यालय में इन दिनों शहरी असंगठित कामगार योजना के तहत पथ विक्रेताओं के लिए 10 हजार रुपए का लोन देने की योजना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए रोजाना सौ से दो सौ हितग्राही अपना आवेदन लेकर योजना कार्यालय पहुंच रहे हैं और धूप में घंटों खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान हितग्राहियों की भीड़ ऐसी उमड़ रही है कि वे शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं कर पा रहे हैं।
शहर में 50 प्रकार के हैं पथ विक्रेता-
इस मामले में निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहर सहित जिले की बात करें तो दर्जनों ऐसे पथ विक्रेता है जो सड़क पर बैठकर या फिर फेरी लगातार अपना व्यापार करते हैं। वर्तमान में देखा जाए तो शहरी क्षेत्र में ऐसे करीब 50 प्रकार का व्यापार है जो पथ विक्रेताओं द्वारा किया जाता है।
अब तक 1 हजार 650 पथ विक्रेताओं का हो चुका है पंजीयन-
निगम के योजना कार्यालय में इन दिनों पथ विक्रेताओं को लोन देने के लिए योजना के तहत पंजीयन किया जा रहा है। जिसमें अब तक करीब 1 हजार 650 व्यापारियों ने अपना पंजीयन करवाया है। साथ ही लगातार योजना के तहत पंजीयन का कार्य चल रहा है। इस योजना में हर हितग्राहियों को 10 हजार रुपए का लोन दिया जाना है।
सर्वर बढ़ा रहा कर्मचारियों की परेशानी-
निगम के योजना कार्यालय में होने वाले पंजीयन का कार्य ऑन लाइन किया जा रहा है। जहां पिछले चार दिनों से पंजीयन के लिए सर्वर मुसीबत का सबब बना हुआ है। सर्वर डाउन होने के कारण हितग्राहियों का पंजीयन किए जाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा अन्य विभागीय कार्य में सर्वर डाउन होने के कारण कर्मचारी भी लगातार परेशान हो रहे हैं।
इनका कहना है।
योजना कार्यालय में सर्वर के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। लोन लेने के लिए हितग्राही अपना पंजीयन करवाने के लिए आ रहे हैं। जहां शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाए, इसके लिए कर्मचारियों को हिदायत दी गई है।
हिमांशु सिंह, आयुक्त, नगर पालिक निगम, छिंदवाड़ा
————————-
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे