खाद-बीज लेने सहकारी समिति कार्यालय पर उमड़े किसानᅠ
Publish Date: | Tue, 23 Jun 2020 04:03 AM (IST)
खाद-बीज लेने सहकारी समिति कार्यालय पर उमड़े किसान
11फिजिकल डिस्टेंस का नहीं रखा ध्यान
दमुआ (नवदुनिया न्यूज)। बारिश से पहले खाद और बीज का इंतजाम करने के लिए सोमवार दमुआ की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। परमिट कटवाने के फेर में लोगों ने ना तो यहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना चेहरे को मास्क से ढकना जरूरी समझा। मीडिया की मौजूदगी से समिति कर्मचारियों ने ही मोर्चा संभाला और लोगो को मुंह ढंकने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी । समिति प्रबंधक रेवाशंकर सोलंकी ने बताया कि इस समय समिति अपने किसान सदस्यों को यूरिया डीएपी सुपर फास्फेट और मक्का बीज उपलब्ध करवा रही है। अचानक मानसून की आहट से क्षेत्र के किसान खेती की तैयारी के साथ खाद बीज के इंतजाम में व्यस्त हो गए हैं।
————————-
भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला
जुन्नाारदेव । नगर भाजपा मंडल के द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर किया गया। इस दौरान भाजपा नगर मंडल द्वारा चीनी समान का बहिष्कार की बात भी कही गई। इस दौरान चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, अक्कू यादव, महिला मोर्चा प्रभारी रीता सेन, राजकुमार यादव, दीपेश जैन, दीपक सिंह, नितेश राजपूत, डॉ. अमित जैन, अश्विन गोदवानी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
——————
छठे वेतनमान के एरियर की किस्त मांगी 13
9 सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यापकों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
जुन्नाारदेव। विकासखंड के अध्यापकों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विकासखंड जुन्नाारदेव के शिक्षा अधिकारी इस्माइल खान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के हवाले से अध्यापक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सगीर कादरी ने बताया कि बताया कि जुलाई 2018 में राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापकों को सातवें वेतनमान का लाभ फरवरी 2020 में प्राप्त हुआ है अत? उसके बाद के अंतर माह का एरियर प्रदान करने, नवीन नियुक्त शिक्षकों के सातवें वेतनमान का बही खाता सेवा पुस्तिका में सत्यापन हेतु कार्रवाई करने, छठे वेतनमान की एरियर की तीसरी किस्त माह अप्रैल से प्रदाय किए जाने तथा उक्त राशि को प्रदान करने, छठवें वेतनमान की एरियर की प्रथम व दूसरी किस्त से कुछ अध्यापक साथी जो अब तक वंचित हैं उन्हें चिन्हित कर भुगतान शीघ्र किए जाने, क्रमोन्नाति प्राप्त अध्यापकों को वेतन अंतर का एरियर प्रदान करने, जिन अध्यापकों की एंप्लाई कोड नहीं बने हैं उन्हें उनकी कार्रवाई हेतु आदेश जारी करने, एनपीएस की कटौती में मिसिंग राशि को जमा करने, हड़ताल अवधि के वेतन को दिए जाने एवं 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापकों की क्रमोन्नाति हेतु यह ज्ञापन विकास खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने का उन्हें भरोसा दिलाया। इस दौरान संघ के नीरज दुबे ,नंद किशोर साहू, सर्वेश बाथेरे, सती लाल यादव, बलवंत शिव बंसी, बालकृष्ण चौरसिया, मनोज यादव, तुलाराम चौरे, दिलीप मालवी, जगदीश वाई कर, बालाजी पवार, दशरथ पंद्रम,अनीता झरबड़े, रचना सरेयाम सहित अन्य अध्यापक फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने किया समुदाय को योग करने हेतु प्रेरित
जुन्नाारदेव। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रामीण समुदाय को घर पर ही योग करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा किशोरी बालिकाओं, बच्चों एवं परिवार के समस्त सदस्यों को योग के महत्व से अवगत कराया गया। वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण के चलते सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं, किंतु आयुष विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले के मार्गदर्शन में घर पर ही लोगों को प्रेरित कर योग दिवस का सफल आयोजन किया।
अर्थी निकालकर चीन के राष्ट्रपति के मुर्दाबाद के लगाए नारे
फोटो 12
चीनी राष्ट्रपति के पुतले के जूतों की पहनाई माला
जुन्नाारदेव। बीते दिनों चीन के सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों पर किए गए बर्बरता पूर्ण हमले के विरोध में भाजपा सदस्यों द्वारा नगर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अर्थी निकालकर नगर भ्रमण कराया गया। वहीं शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के विजय स्तंभ चौक से अर्थी को भ्रमण करते हुए पंजाबी मोहल्ले, नुक्कड़ चौक, गांधी चौक होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक लाया गया। जहां इस अर्थी को दहन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर लाल सेन, दर्शन मिगलानी, नितिन राजोरिया, मजदूर मोर्चा के महामंत्री प्रमोद बंदेवार, राहुल अमुले, विनम्र राजपूत, विपिन बिंदेवारी, लकी खातरकर, मनीष चौरसिया ,कपिल चौरसिया, संतोष बंदेवार, विशाल वाईकर, दीपू महाराज, सोनिया कुमरे, कल्पना ठाकरे सहित अन्य कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे