जिले में मानसून का आगाज, बारिश होने से शहर के कई रास्ते बंद
Publish Date: | Tue, 16 Jun 2020 04:12 AM (IST)
जिले में अच्छी बारिश के साथ मानसून का आगाज
अब तक जिले में 142 मिमी बारिश दर्ज, किसानों को फसल की बोवनी का उपयुक्त समय
छिंदवाड़ा। जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही अब तक अच्छी बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब तक 142 मिमी बारिश हो चुकी है। मानसून के आगाज के साथ ही जोरदार बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। सोमवार को सुबह बारिश से जहां सोनपुर मार्ग का नाला उफान पर आ गया। इस कारण लोगों का आना-जाना बंद हो गया।
कृषि अनुसंधान केंद्र के विज्ञानी डॉ. विजय पराडकर ने बताया कि जिले में मानसून का आगाज हो चुका है मानसून आने की तिथि 15 व 16 जून थी। जिले में अच्छी बारिश दर्ज हो चुकी है जिससे यह कहा जा सकता है कि जिले में मानसून आ चुका है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। इस वर्ष अब तक 142 मिमी वर्षा दर्ज है वहीं पिछले वर्ष इस समय तक 4.9 मिमी औसत बारिश हुई थी। वहीं वर्तमान में हो रही अच्छी बारिश किसानों के लिए बोवनी करने का सही समय है किसान खेतों में मक्का व सोयाबीन की बोवनी करने लगे है। आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक जिले में सबसे ज्यादा बारिश पांढुर्णा में 202 मिमी बारिश दर्ज जा चुकी है।
– सोमवार को जिले भर में बारिश
सोमवार की सुबह से ही जिले भर में रुक-रुक बारिश दर्ज की गई। वहीं शहर में चार घंटे तेज बारिश हुई। बारिश का दौर शाम तक रुक-रुक कर चलता रहा। सोमवार की बारिश में शहर के नदी नालों में पानी आ गया। वहीं शहर की निचली बस्तियों में भी कई स्थानों पर जलभराव की सूचना भी सामने आई थी
सोनपुर मार्ग का नाला उफान पर, रास्ता हुआ बंद
फोटो-3 नाला उफान पर होने के कारण दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती है।
फोटो 4
सोनपुर मार्ग पर नाला बना मुसीबत का सबब
नोट सभी के नाम से फोटो है
छिंदवाड़ा। बारिश के साथ ही शहरी क्षेत्र से लगे कई मार्गों का प्रयोग करने वाले लोग नदी व नाले उफान पर आने के बाद परेशान होते हैं। शहर से लगे सोनपुर मार्ग पर नाला वर्षों से लोगों के लिए मुसीबत साबित होता रहा है। पिछले वर्ष जोरदार बारिश के दौरान कार बह गई थी जिसमें पुराना चांद नाका निवासी युवक आलू मंडराह की मौत हुई थी। इस घटना के बाद नाले को ऊंचा करने के साथ ही रैलिंग व सूचना देने वाले बोर्ड लगाने की मांग की गई लेकिन वर्तमान तक कुछ नहीं हो पाया है। सोमवार की सुबह झमाझम बारिश के कारण फिर नाला उफान पर आ गया जिसके कारण नाले के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जरूरी काम से निकले लोग इस जाम में फंस गए। काफी देर तक नाले के ऊपर से पानी बहता रहा इस दौरान कई लोग अपना जीवन दांव पर लगाते हुए नाले को पार कर रहे थे जबकि पिछली बारिश में नाले पर एक हादसा हो चुका है। इस मार्ग से नगर निगम के आगे कई वार्ड जुड़ते हैं। पीएम आवास कॉलोनी इसी मार्ग पर है जिसके कारण इस मार्ग का सैकड़ों लोग प्रतिदिन उपयोग करते हैं। रात के समय नाला उफान पर आने के कारण कई बार तो लोगों को रात भर नाला उतरने का इंतजार करते हैं।
– इनका कहना है।
हर साल की है समस्या सोनपुर निवासी शिवम कहार ने बताया कि नाले को पार कर शहर की ओर आना पड़ता है सबसे ज्यादा समस्या बारिश के दौरान आती है सब्जी व अन्य व्यापार करने वाले बारिश में इस मार्ग पर ज्यादा परेशान होते हैं। पिछले वर्ष बारिश के दौरान इस नाले पर एक हादसा हुआ था।
थोड़ी सी बारिश में उफान पर आ जाता है नाला
पुराना चांद नाका निवासी राहुल शिवहरे ने बताया कि शहर व सोनपुर क्षेत्र को जोड़ने वाला यह मार्ग बारिश में परेशान करता है। कुछ देर की ही बारिश में मार्ग पर बना सोनपुर नाला उफान पर आ जाता है। बारिश के समय तो यह स्थिति प्रतिदिन बनती है लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया है।
कई बार मांग की नहीं निकला हल
सोनपुर निवासी संदीप सोनी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कई बार नए पुल व रैलिंग की मार्ग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। बारिश के पहले नाले की जो सफाई होनी थी वह भी नहीं की गई। अगर सही तरीके से सफाई हो जाती तो उफान की समस्या नहीं बनती।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे