Top Story

बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन आज

Publish Date: | Tue, 16 Jun 2020 04:13 AM (IST)

छिंदवाड़ा। अग्रणी जिला प्रबंधक सी.पी. नंदेश्वर ने बताया कि सेवा क्षेत्र दृष्टिकोण के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में मंगलवार को दोपहर 12ः30 बजे से जनपद पंचायत कार्यालय पांढुर्णा में चतुर्थ विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों का आयोजन किया गया है। सभी बैंकों के विकासखंड समन्वयकों और शाखा प्रबंधकों के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर विषय के प्रश्न पत्र आज

छिंदवाड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े ने बताया कि जारी शैक्षणिक सत्र में कक्षा 12वीं के नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षा में मंगलवार को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक अर्थशास्त्र एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर विषय की परीक्षा आयोजित की गई है।

अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों को होम्योपैथिक और यूनानी रोग प्रतिरोधक औषधि वितरित

छिंदवाड़ा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. किशोर गाडबैल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए 17 मार्च से 15 जून तक 8 लाख 22 हजार 814 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी रोग प्रतिरोधक औषधि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आज 4 हजार 311 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक औषधि वितरित की गई है। इसमें 2 हजार 733 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक और एक हजार 578 व्यक्तियों को होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक औषधि वितरित की गई है ।

स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा स्थगित

छिंदवाड़ा। राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां पृथक से घोषित की जाएंगी।

बॉयलर इकाईयों के मालिकों से पंजीयन कराने का अनुरोध

छिंदवाड़ा। राज्य शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा पूर्व में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को निरस्त करते हुए नई अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बॉयलर पंजीयन एवं निरीक्षण की प्रक्रिया में व्यापक परिवर्तन किया गया है तथा बॉयलर के संबंध में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को किसी प्रकार की कार्यवाही संपादित करने का दायित्व नहीं दिया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब बॉयलर संचालनालय द्वारा बॉयलर का पंजीयन का कार्य किया जाएगा। अधिसूचना में बॉयलर के वार्षिक निरीक्षण की प्रक्रिया वर्णित की गई है जिसमें बॉयलर मालिकों द्वारा कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source