Top Story

Happy Father's Day: 'फादर्स डे' को बनाएं खास, इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें अपने पापा को प्यार

Father's Day - फादर्स डे- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Father’s Day – फादर्स डे

Happy Father’s Day –  21 जून को फादर्स डे है। हर शख्स की जिंदगी में पापा की खास जगह होती है। पापा ही वो शख्स हैं जो बच्चे के आने से पहले और आखिरी सांस तक उसकी खुशी का ख्याल रखते हैं। वो अपने बच्चे को कभी भी ये एहसास नहीं होने देते कि वो किस तकलीफ से गुजर रहे हैं। वैसे तो पापा को खास महसूस कराने का कोई एक दिन नहीं होता। बच्चों को अपने पापा के हर दिन को खास बनाना चाहिए, और ऐसे काम करने चाहिए कि उन्हें हर दिन गर्व महसूस हो। फादर्स डे, एक जरिया है जिस दिन आप अपने पापा को शुक्रिया कह सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें कुछ खूबसूरत संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं, जो उनके दिल को जरूर छू लेंगे। 

जिस मजबूत नींव पर टिके हैं पैर मेरे, वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधा है।

Father's Day Quotes

Father’s Day Quotes –  फादर्स डे 

पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराए, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

 Father's Day

 Father’s Day – फादर्स डे 

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा।

 Father's Day

Father’s Day – फादर्स डे 

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में। मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

Father's Day

Father’s Day – फादर्स डे 

पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।

Father's Day

Father’s Day – फादर्स डे 

पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार।

Father's Day

Father’s Day – फादर्स डे

भगवान का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा, कुछ और नहीं बस मेरे पापा, आप हो।

Father's Day

Father’s Day – फादर्स डे

कोरोना से जंग : Full Coverage