Top Story

अपने पार्टनर को इन Messages से बताएं, वो आपके लिए हैं कितने खास

NBT

आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे से कितना भी प्यार क्यों न करें। आप भले ही एक-दूसरे की कंपनी को खूब एन्जॉय करते हों, लेकिन आप दोनों हमेशा एक साथ नहीं रह सकते। कभी-कभार लाइफ में ऐसे मूमेंट भी आते हैं जहां आपको एक-दूसरे से कुछ समय के लिए अलग से वक्त बिताने की जरूरत होती है, भले ही यह केवल कुछ घंटों के लिए ही क्यों न हो। ऐसे में सबसे जरूरी कि आप इस समय में उन्हें कितना याद करते हैं। अगर आपका साथी ही वह पहला व्यक्ति है जो सबसे पहले आपके दिमाग में आता है, तो क्या आपको नहीं लगता यह बात उनको भी बतानी चाहिए।

हो सकता है कि आपको पता न हो कि लव लेटर कैसे लिखा जाए, या आप अभी तक इस बात से भी वाकिफ न हों कि यह आपके साथी को कैसा लगेगा। लेकिन आप चाहें तो छोटी-छोटी बातों से भी उन्हें इस बात का यकीन दिला सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। जी हां, आपका एक सिंपल सा टेक्स्ट मैसेज भी उनके दिन को बना सकता है। सोशल मीडिया के दौर में ऐसा करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं हैं। टेक्स्ट मैसेज किसी भी ऐसे कपल के लिए परफेक्ट हैं, जो एक-दूसरे के साथ बहुत कम समय बिताते हैं या फिर जो इन दिनों लंबी दूरी के कारण एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। कोई भी सास सपने में भी नहीं चाहेगी ऐसी बहू

NBT

* गुड़ मॉर्निंग टेक्स्ट आपके पार्टनर का दिन बनाने के लिए एकदम बेहतरीन है। जी हां, अगर आप सुबह उठते ही उन्हें सबसे पहले मेसेज करते हैं तो उन्हें भी अच्छा लगता है और सिर्फ यह अकेला मैसेज ही इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। आप चाहें तो इन टेक्स्ट के साथ अपने दिन की शुरूआत कर सकते हैं। Good morning, babe! I was just dreaming about you. Good morning, love. I can’t wait to see you later.

* इस वक्त में हम सभी को जरूरत है कि हम अपने पार्टनर को मानसिक रूप से मजबूत करें। जी हां, अगर आपका पार्टनर किसी वजह से परेशान है तो आप सबसे पहले उसका कारण जानें और फिर हर कदम पर उनका साथ दें। हो सकता है कि घरवालों की मौजूदगी के बीच उनका बात करना ज्यादा संभव न हो, लेकिन ऐसे में आप मोटीवेट टेक्स्ट करके भी उन्हें यकीन दिला सकते हैं कि आप हर समय उनके साथ हैं।

NBT

* अगर आपके पार्टनर को कविता-शायरी या फिर रोमांटिक गाने सुनना अच्छा लगता है तो आप उन्हें एक प्यारे से टेक्स्ट के साथ इन्हें भी भेज सकते हैं। जी हां, रोमांटिक गाने और शायरी तो अपना काम करेगा ही, लेकिन आपका एक मैसेज उनके चेहरे की हंसी के लिए काफी है। ‘एक चुटकी सिंदूर’ ही नहीं, अच्छी वाइफ बनने के लिए इन 5 बातों का होना भी है जरूरी

* यदि आप फोन पर बहुत ज्यादा बार बात नहीं करते हैं, तो इस समय बेहद जरूरी है कि आप दोनों ही एक दूसरे के साथ अपनी लाइफ के कुछ मजेदार किस्सों को अपनी बातचीत में शामिल करें। जी हां, जब दो लोग एक-दूसरे से अलग होते हैं तब वे ज्यादा करीब महसूस करते हैं। ऐसे में अगर एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा बात शेयर करेंगे तो वे आपके मिजाज, शेख़ी से आपको बहुत हद तक जान पाएंगे।

NBT

जैसे लॉकडाउन में आप दोनों ही इस तरह से अपने रिश्ते में नजदीकियां बढ़ाने का काम कर सकते हैं। आप चाहे इनदिनों अपने पार्टनर से दूर रहो या पास लेकिन एक छोटा सा मैसेज आपका काम आसान कर सकता है। वैसे आप सभी हमें बताएं कि लॉकडाउन में आपका रिलेशनशिप कैसा चल रहा है?