Recipe: रेस्टोरेंट स्टाइल में पाव भाजी बनाना है बड़ा आसान, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

पावभाजी एक ऐसी रेसिपी है जिसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं। इस डिश को हेल्दी सब्जियां डालकर टेस्टी बनाया जाता है। पाव भाजी एक बेहतरीन स्नैक माना जाता है। खासतौर पर महाराष्ट्र के लोग खूब चाव से इसे खाना पसंद करते हैं। आपने रेस्टोरेंट में तो खूब पाव भाजी खाया होगा लेकिन इस बार घर पर ट्राई करें। जानिए पाव भाजी रेसिपी बनाने का सिंपल तरीका।
पाव भाजी बनाने के लिए सामग्री
- 4-5 पाव
- 2-3 प्याज़ कटा हुआ
- एक चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 100 ग्राम लौकी कटी हुई
- 1 शिमला मिर्च कटा हुआ
- 3-4 आलू उबले और कटे हुए
- एक चुकंदर कटा हुआ
- एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- तीन चम्मच पाव भाजी मसाला
- आधा कप टमाटर प्यूरी
- मक्खन
- हरा धनिया
ऐसे बनाएं पाव भाजी
सबसे पहले एक पैन या कढ़ाई में थोड़ा मक्खन डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने पर प्याज डालकर फ्राई करें। हल्का ब्राउन होने पर लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर फ्राई करें। इसके बाद इसमें उबले हुए आलू, लौकी, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
अब इसमें चुकंदर, लाल मिर्च पाउडर, पाव भाजी मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके फ्राई कर लें। फिर इसमें टमाटर प्यूरी डालेंगे। थोड़ी देर पकने के बाद इसमें मक्खन डाल देंगे और फिर थोड़ी देर पकने देंगे। जिससे सब्जियां अच्छी तरह से पक जाएं। आपका भाजी बनकर तैयार है।
Recipe: बच्चों के लिए झट से घर पर ऐसे बनाएं चिली पोटैटो
सबसे पहले पाव में मक्खन अच्छी तरह से लगा लेंगे। इसके बाद इसमें थोड़ा सा भाव भाजी मसाला डालकर तवा पर हल्का ब्राउन होने तक सेकें। अब एक प्लेट में पाव भाजी,नींबू का टुकड़ा, हरी मिर्च और थोड़ा प्याज के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
Recipe: घर पर बिना ओवन झटपट यूं बनाएं तवा चीज गार्लिक ब्रेड, बच्चे हो जाएंगे खुश