Top Story

मुझे हाइड्रोसील की समस्या है, इस वजह से Sex करने में दिक्कत तो नहीं होगी?

डॉ. प्रकाश कोठारी सवाल: 30 साल का हूं। होने वाली है। की परेशानी है। इस वजह से करने में दिक्कत तो नहीं होगी? जवाब: दरअसल, हाइड्रोसील में टेस्टीज के इर्द-गिर्द पानी भर जाता है, लेकिन इससे टेस्टीज के अंदर कोई खराबी नहीं होती। हकीकत यह है कि टेस्टस के अंदर 2 तरह के सेल्स होते हैं। एक है Leydig Cell, इसमें हॉर्मोन पैदा होता है जो सीधे खून में चला जाता है। यह किसी शख्स की सेक्स लाइफ और सेक्स क्षमता बढ़ाता है। बच्चे पैदा करने की क्षमता बरकरार दूसरा सेल Seminiferous Cell, इसी सेल से स्पर्म बनते हैं और सीमन के साथ बाहर आते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हाइड्रोसील की वजह से इन दोनों तरह के सेल्स में कोई गड़बड़ी नहीं होती। इसका सीधा-सा मतलब है कि हाइड्रोसील की समस्या होने के बावजूद कामेच्छा, कामशक्ति और बच्चे पैदा करने की क्षमता बरकरार रहती है। शादी करने में परेशानी नहीं हाइड्रोसील बहुत बड़ा न हो और सेक्स के दौरान इससे कोई डिस्टर्बेंस पैदा न हो तो फौरन ऑपरेशन करवाने की जरूरत नहीं। इसलिए आपको शादी करने में परेशानी नहीं है। नोट:- वैसे हाइड्रोसील का ऑपरेशन बहुत मामूली है। ऑपरेशन के लिए किसी भी सर्जन या यूरॉलजिस्ट से सलाह ले सकते हैं। आपका भी कोई सवाल है? हमें हिन्दी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drprakashkothari1@gmail.com पर।