Top Story

Tiddi attack in Madhya Pradesh : छिंदवाड़ा से रवाना हुआ टिड्डी दल, अंडे बढ़ा सकते हैं परेशानी

Updated: | Mon, 08 Jun 2020 12:34 PM (IST)

Tiddi attack in Madhya Pradesh : छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। छिंदवाड़ा जिले में आया टिड्डी दल भले ही जिले की सीमा से रुखसत हो गया है, लेकिन एक नई समस्या खड़ी हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह दल अंडे दे सकता है जिससे आने वाले दिनों में और परेशानी बढ़ सकती है। पिछले दिनों अमरवाड़ा सीमा से होते हुए 80 फीसद टिड्डी दल छिंदवाड़ा की सीमा में प्रवेश किया था। टिड्डी दल पहले पांजरा गांव में रुका। वहां पर किसानों और कृषि विभाग के द्वारा इसे भगाए जाने पर जाम, जैतपुर खुर्द, छोटी मुंगवानी, हथनापुर, सिंगोड़ी, सापापार आदि गांवों में होते हुए शाम को कंडीपार के जंगलों में पहुंच गया। जिस जगह पर टिड्डी दल विश्राम करने रुका है, वहां पर किसी भी तरह का ऑपरेशन कर पाना प्रशासन के लिए काफी मुश्किल है।

ऐसे में कृषि विभाग टिड्डियों की अगली गतिविधि की प्रतीक्षा कर रहा है। जंगल में जिस तरह से टिड्डी दल छिप जाता है उससे उसे पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। उस पर किसी भी तरह का छिड़काव कर पाना काफी कठिन होता है। टिड्डियां अभी पीली नहीं पड़ी हैं लेकिन विभाग का मानना है कि संभवतः टिड्डी दल अंडे दे सकता है। जिस कारण यह बहुत कम मूवमेंट कर रहा है। आम तौर पर ये दल एक दिन में तीन सौ किलोमीटर तक का सफर कर सकता है लेकिन फिलहाल 50-60 किलोमीटर का ही फासला तय कर रहा है और स्थान विशेष, क्षेत्र विशेष में ही रहने की कोशिश कर रहा है।

मानसून में हो सकती है परेशानी

टिड्डी दल अगर जिले या आसपास के इलाकों में अंडे देता है तो किसानों के लिए परेशानी का सबब हो सकता है। बारिश की संभावना के मद्देनजर किसानों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। खेतों की जुताई की जा रही है। अच्छी बारिश होने पर धान और मक्का सहित दूसरी फसलें बो दी जाएंगी। ऐसे में नया टिड्डी दल किसानों के लिए परेशानी उत्पन्ना कर सकता है।

फिलहाल हम इसे लेकर पक्के तौर पर नहीं कह सकते, लेकिन निश्चित तौर पर हम इस बात पर नजर रखे हैं कि टिड्डी दल ने कैसे कैसे मूवमेंट की है।जे आर हेड़ाउ, उपसंचालक कृषि

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source