नागद्वारी मेला 2020 का आयोजन स्थगित
छिन्दवाड़ा: प्रदेश के होशंगाबाद जिले में प्रतिवर्ष नागद्वारी मेले का आयोजन महादेव मेला समिति के द्वारा किया जाता है जिसमें छिन्दवाड़ा होते हुये महाराष्ट्र राज्य के साथ ही प्रदेश के सिवनी, बैतूल और नरसिंहपुर के श्रृध्दालु नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद द्वारा कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जारी आदेश के परिपालन में महादेव मेला समिति द्वारा वर्ष 2020 के नागद्वारी मेले का आयोजन आगामी आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया है। जिला प्रशासन छिंदवाड़ा द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि नागद्वारी मेला वर्ष 2020 का आयोजन स्थगित होने पर परेशान नहीं हों, बल्कि अपने-अपने घरों में रहकर नागपंचमी का त्यौहार मनायें।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिन्दवाड़ा श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा महाराष्ट्र राज्य के नागपुर और अमरावती के जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के साथ ही सिवनी, बैतूल और नरसिंहपुर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है जिसमें इन जिलों के श्रृध्दालु नागरिकों तक नागद्वारी मेला 2020 स्थगित होने की सूचना से अवगत कराने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुमन ने छिन्दवाड़ा जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि अपनी सीमा से लगे हुये क्षेत्रों के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें नागद्वारी मेला 2020 स्थगित होने की सूचना से अवगत करायें।