Top Story

किल कोरोना अभियान के अंतर्गत पहले दिन जिले के 23 हजार 943 घरों के एक लाख 26 हजार 259 व्यक्तियों का सर्वे


छिन्दवाड़ा : कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है तथा सर्वे दल घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे करने के साथ उनकी जांच और उपचार भी कर रहे हैं। सर्वे दल द्वारा सर्वे के पहले दिन एक जुलाई को जिले के 23 हजार 943 घरों के एक लाख 26 हजार 259 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है।