232 वनाधिकार पट्टों का हुआ निराकरण
Publish Date: | Thu, 02 Jul 2020 04:14 AM (IST)
सौंसर। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में वनाधिकार पट्टों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है, अब तक कुल 232 वनाधिकार पट्टों का निराकरण करते हुए जिला स्तरीय समिति को भेजा गया है, जनपद सभाकक्ष में चल रहे वनाधिकार पट्टों का सत्यापन में राजस्व अधिकारी दीपक कुमार वैद्य एवं तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार छवि पंथ, जनपद पंचायत सीईओ डीके करपे के द्वारा सत्यापन प्रकरणों का निपटारा किया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार वनाधिकार पट्टों के सत्यापन में अब तक अनुसूचित जाति के 71 एवं पिछड़ा वर्ग के 161 प्रकरणों का समावेश किया गया है खंड पंचायत निरीक्षक घनश्याम लेरिया ने बताया कि प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक प्रकरण 1 ग्राम आमला के है सभी प्रकरणों को हमारे द्वारा सत्यापित करके जिला स्तर पर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजे जा रहे हैं इसके अलावा आगामी 1 जुलाई से 9 जुलाई तक त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है, जिसमें सभी सचिव पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर ए आर 1 के अंतर्गत नाम जोड़ने में एआर 2 में नाम काटने तथा एआर 3 के अंतर्गत त्रुटिपूर्ण नामों में सुधार कार्य करेंगे।
दिव्यांगों के सर्वागीण विकास के लिए सरकार कटिबद्ध
सौंसर। केंद्र और राज्य सरकार दिव्यांगों के सर्वागीण विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, अब दिव्यांग मजबूर नहीं मजबूत है, दिव्यांग आत्मनिर्भर हो रहे हैं, दिव्यांगो को उनके अधिकारो का लाभ दिलाने में सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका है, यह बात पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के कार्यालय में सौजन्य भेंट के दौरान कही, श्रीमति चिटनीस संस्था प्रमुख श्यामराव धवले के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने 2 दिवसीय दौरे सौंसर आयी हुई थी। संस्था के विजय धवले ने संस्था द्वारा संचालित विभिन्ना कार्यक्रमों के साथ लॉकडाउन में संस्था द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी उन्हें दी, श्रीमति चिटनीस ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा कर हौसला बढ़ाया, इस अवसर पर संस्था समन्यवक पंकज शर्मा,प्रकाश गौरखेड़े,राजेंद्र भक्ते, शालिक गोहत्रे प्रमुखता से उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे