-3 हजार से अधिक का डीजल जला, आमदनी हुई मात्र 300 रुपये
Publish Date: | Sun, 05 Jul 2020 04:01 AM (IST)
थम गए सूत्र बस सेवा के पहिए
छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम क्षेत्र में संचालित हो रही सूत्र बस सेवा तीन दिन पहले कलेक्टर के आदेश पर शुरू की गई थी लेकिन, पिछले तीन दिनों में शहरी क्षेत्र में चलने वाली सूत्र बस सेवा के पहिए आखिरकार शनिवार को थम गए। इस मामले में न तो आरटीओ विभाग से परमिट जारी किया गया और न ही अधिक सवारी ने सफर तय किया। पिछले तीन दिनों की बात की जाए तो डीजल के नाम पर 3 हजार का खर्च आया तो वहीं किराया के रूप में महज 300 रुपये आए। जिसको लेकर शनिवार को बस संचालक ने बस का संचालन बंद कर दिया।निगम क्षेत्र में तीन दिन पहले सूत्र बस सेवा का संचालन शुरू किया गया था। इस मामले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा बस के संचालन के लिए सूत्र बस सेवा के संचालक को आदेशित किया था। पिछले तीन दिनों से चल रही बस का संचालन तीनो तक चलता रह। इस दौरान शहरी क्षेत्र में सवारी लेकर चलने वाली बस में डीजल खर्च 3 हजार रुपये आया तो वहीं महज 300 रुपये किराया सवारियों ने दी। आमदनी कम होने और आरटीओ विभाग द्वारा परमिट जारी न किए जाने के चलते ही बस संचालक ने बस का संचालन शनिवार से बंद कर दिया।…………………………
बगैर मास्क के घूम रहे 20 लोगों पर कार्रवाई
छिंदवाड़ा। शहरी क्षेत्र में बगैर मास्क के घूमने वाले 20 लोगों पर शनिवार को निगम कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार रुपये वसूले। निगमकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई के चलते नियम का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई। नगर पालिक निगम से मिली जानकारी के अनुसार शहर में रोजाना की तरह शनिवार को भी निगम कर्मियों द्वारा कार्रवाई की गई। जिसके चलते शनिवार को शहर में बगैर मास्क के घूमने वाले 20 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 2 हजार रुपये की राशि वसूली। साथ ही हिदायत भी दी गई।
……………………………….
जिले से भेजे गए 173 सैंपल
शनिवार को नहीं आई कोई रिपोर्ट
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल सहित जिले के ब्लाक में लिए जाने वाले कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल शनिवार को लिए गए। जिसमें शनिवार को 173 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले में रोजाना की तरह शनिवार को भी कोरोना संदिग्ध मरीजो के सैंपल लिए गए। जिसमें शनिवार को 173 सैंपल जिला अस्पताल सहित आस पास के ब्लाक से लिए गए है। जिन्हें शनिवार की सुबह जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक शनिवार को किसी भी सैंपल की रिपोर्ट नही आई।………………………………..
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे