Top Story

जिले में 4 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले

Publish Date: | Thu, 02 Jul 2020 04:14 AM (IST)

जबलपुर लैब से आई रिपोर्ट, 179 की रिपोर्ट निगेटिव

छिंदवाड़ा। जबलपुर लैब से कुल 183 जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची, जिसमें से 179 रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जबकि 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात जबलपुर लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिजिसमें जिला मुख्यालय, अमरवाड़ा, जुन्नाारदेव, और तामिया के कुल 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले दिनों जबलपुर से छिंदवाड़ा पहुंचे थे। जिन्हें परिजनों द्वारा सीधे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं तामिया, जुन्नाारदेव और अमरवाड़ा ब्लाक में मिले पॉजिटिव मरीज शेल्टर होम में रुके हुए थे। वहीं जिला अस्पताल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। लोग इस मौत को कोरोना से जोड़ कर देख रहे थे, किंतु जबलपुर लैब से महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जाता है कि महिला अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। जिसके चलते उसकी मृत्यु हुई।

ग्राम बड्ढामाल के निर्धारित क्षेत्र का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त

कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित जिले की तहसील पांढुर्णा की ग्राम पंचायत टेमनीसाहनी के ग्राम बड्ढामाल के मकान क्रमांक-11 से 17 तक और सामने की गली तक का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। श्री सुमन ने बताया कि जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कोरोना संकमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और कोरोना संकमित व्यक्तियों का सम्पूर्ण इलाज किया गया।

अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित

वहीं तहसील अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी के वार्ड क्रमांक – 19 के मकान नंबर – 645 में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर ग्राम सिंगोड़ी के वार्ड क्रमांक-19 के मकान नंबर – 645 को एपीसेंटर घोषित करने के साथ ही ग्राम सिंगोड़ी के मकान क्रमांक – 546 से 549 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने तहसील अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोडी के मकान क्रमांक -546 से 549 तक के क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए एसडीएम अमरवाड़ा रोशन राय को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त कर एक दल का गठन किया गया है। निर्धारित एक्जिट पॉईन्ट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट एरिया का डोर टू डोर सर्वे कराकर संभावित मरीजों का चिन्हांकन और इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं हर्रई के गौरपानी का निर्धारित क्षेत्र भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

इनका कहना है

जबलपुर की लैब से 183 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से चार रिपोर्ट पॉजीटिव निकली है, सभी मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अतुल सिंह, एसडीएम

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source