किल कोरोना अभियान के अंतर्गत दूसरे दिन जिले के 48 हजार 511 घरों के 3 लाख 28 हजार 299 व्यक्तियों का सर्वे
छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है तथा सर्वे दल घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे करने के साथ उनकी जांच और उपचार भी कर रहे हैं। सर्वे दल द्वारा अभियान के दूसरे दिन 2 जुलाई को जिले के 48 हजार 511 घरों के 3 लाख 28 हजार 299 व्यक्तियों का सर्वे किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ ही डेंगू, मलेरिया, डायरिया, टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों और छूटी हुई गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीयन का कार्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन किये गये सर्वे के दौरान संदिग्ध एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. के 767, संदिग्ध मलेरिया के 266 व अन्य बीमारियों के एक हजार 567 केस प्राप्त हुये। कोविड-19 की जांच के लिये 110 संदिग्ध सेम्पल आई.सी.एम.आर. और ट्रू नॉट में जांच के लिये भेजे गये। इसी क्रम में 612 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं टीकाकरण से छूटे 97 बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने सर्वे दल के सभी सदस्यों को प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सर्वे कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।