Top Story

टारगेट पूरा नहीं करने पर 53 अधिकारी कर्मचारियों के वेतन रोके

Publish Date: | Thu, 02 Jul 2020 04:14 AM (IST)

पीएम आवास में देरी को लेकर की कार्रवाई

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण का कार्य की लक्ष्यपूर्ति नहीं करने पर 53 सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी और विकासखंड समन्वयक के माह जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आगामी 10 दिनों में प्रगति संतोषजनक पाए जाने और संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रतिवेदन और अनुशंसा के आधार पर माह जून 2020 के वेतन भुगतान की अनुमति प्रदान की जाएगी। कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि समय सीमा में प्रगति नहीं होने पर कार्य नहीं, वेतन नहीं के सिद्धांत पर इस वेतन का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारी, कर्मचारी खुद जिम्मेदार रहेंगे।

इनके रुके वेतन

जिला पंचायत सीईअे गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ के सहायक विकास विस्तार अधिकारी चंद्रशेखन गजभिये व एसएन देशमुख और पंचायत समन्वयक अधिकारी छत्रपति कवलाते, बिछुआ के पंचायत समन्वयक अधिकारी उमेशचंद्र पातुरकर, छिंदवाड़ा की विकासखंड समन्वयक बबीता माहोरे और पंचायत समन्वयक अधिकारी सुनील अंदवान, सुरेन्द्र सरवैया व केशी यादव, हर्रई के विकासखंड समन्वयक अरविंद पराडकर और पंचायत समन्वयक अधिकारी राजेंद्र साहू, लालसा काकोड़िया, उमा राजपूत, मंगू धुर्वे व ओमकार कुशराम, परासिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी अमरलाल पंद्राम, अजय मारपे, बलवंत शाह इवनाती, नरेश परते व नानाजी बाल्की और विकासखंड समन्वयक दिनेश मालवीय तथा पांढुर्णा की विकासखंड समन्वयक तरन्नाुम कुरैशी, पंचायत समन्वयक अधिकारी सुरेन्द्र खंडारे, पी.जी. केवते, गीत सहारे, प्रकाश जोगी, रत्नाकर बोकड़े, सुरेश आखोटकर, अनिल सहारे, उमा पांडे व रेवनाथ पाटनकर और सहायक विकास विस्तार अधिकारी उमेशचंद्र नागवंशी और ज्ञानेश्वर भगत के माह जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

इसी प्रकार जनपद पंचायत सौंसर के पंचायत समन्वयक अधिकारी योगीराज भगत, सुभाष ठाकरे व सूरज हेडाउ, चौरई के पंचायत समन्वयक अधिकारी गोपाल पटेल, नरेन्द्र कुमार बट्टी व रमेश कोकोट, सहायक विकास विस्तार अधिकारी प्रदीप कुमार आर्य, सोमल वर्मा व मनोज निर्मलकर और विकासखंड समन्वयक सुखपाल यादव, तामिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी पंजाब शाह उइके व मंगल शाह उईके, सहायक विकास विस्तार अधिकारी संजय नारनवरे और विकासखंड समन्वयक राजेंद्र यादव तथा अमरवाड़ा के पंचायत समन्वयक अधिकारी रोशन भलावी, रमशा धुर्वे, संतोष कवरेती व बी.एस.नेती, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जी.जी. सोनी व आर.के. डेहरिया और विकासखंड समन्वयक भगवानदास डेहरिया के माह जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source