Top Story

जिले के विभिन्न विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये 6 से 10 जुलाई तक पेंशन शिविर का आयोजन

छिन्दवाड़ा: जिले के विभिन्न विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये 6 से 10 जुलाई तक जिला पेंशन कार्यालय में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया हैं। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने सभी विभाग/कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस शिविर में अपने विभाग/कार्यालय में लंबित सभी पेंशन प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस शिविर के बाद यदि किसी विभाग/कार्यालय में पेंशन का कोई लंबित प्रकरण पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। उन्होंने भविष्य में सेवानिवृत्ति की दिनांक से 6 माह पूर्व पेंशन प्रकरण भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।
      कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि आगामी 6 जुलाई को स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभागों, 7 जुलाई को आदिवासी विकास, स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभागों, 8 जुलाई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन और पंचायत एवं सामाजिक कल्याण, 9 जुलाई को गृह, वाणिज्यकर, राजस्व, वन, कृषि, महिला एवं बाल विकास, उद्यान्न और उद्योग विभागों तथा 10 जुलाई को शेष अन्य विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये पेंशन शिविर का आयोजन किया गया हैं।