60 फीसद लोगों ने किया पौधारोपण, बाकी ने कहा अब करेंगे
Publish Date: | Fri, 03 Jul 2020 04:07 AM (IST)
नोट सभी के नाम से फोटो है।
छिंदवाड़ा। पर्यावरण को लेकर चिंता जताने के लिए कई कार्ययोजना चलाई जाती है, लेकिन हकीकत ये है कि जब तक आमजन पौधारोपण को लेकर जागरुक नहीं होंगे तब तक इसे लेकर कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ सकते। नवदुनिया ने पौधारोपण को लेकर लोगों से सवाल किए जिसके आधार पर से तथ्य सामने आया कि 40 फीसद लोगों ने अपने जीवन में कभी पौधारोपण ही नहीं किया, जबकि 60 फीसद लोगों ने पौधारोपण किया, कई लोगों ने पौधों के संरक्षण के लिए वो अपनी ओर से बेहतर प्रयास कर रहे है। समाजसेवी श्रद्धा नेमा ने बताया कि उन्होंने इस साल सौ पौधे रोपने का संकल्प लिया है, खास बात ये है कि पौधों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी भी वो लेंगी। इसी प्रकार राज साहू ने भी बताया कि इस साल वो पर्यावरण संरक्षण के लिए 50 पौधे रोपने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र में कई सामाजिक संस्था इसके लिए सक्रिय हैं।
ऐसे किया गया सर्वे
इस सर्वे में रेंडम तरीके से अलग अलग आयु वर्ग के लोगों से बातचीत की गई, जिसमें उनसे पूछा गया कि अब तक कितने पौधे रोपे आगे की क्या कार्ययोजना है। साथ ही उनकी आय, व्यवसाय और रुचि के बारे में सवाल किए गए। लोगों ने बताया कि किस तरह वो पर्यावरण को लेकर काम कर रहे हैं। कई लोग पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में बेहतर काम भी कर रहे हैं।
ये रहे शामिल
राज साहू
उम्र 42 वर्ष
आय तीन लाख
पेशा कारोबारी
पौधे रोपे। 250
कमलेश
उम्र 36 वर्ष
आय । डेढ़ लाख
पेशा । सैलून संचालक
पौधे रोप । 00
संदीप बनारसे
उम्र 24 वर्ष
आय । चार लाख
पेशा। निजी कंपनी कर्मचारी
पौधे रोपे । 00
सौरभ जैन
उम्र्र 21 वर्ष
आय। ढाई लाख
पेशा। कपड़ा व्यवासायी
पौधे रोपे । 210
अखिलेश ठाकुर
उम्र 25 वर्ष
आय । तीन लाख
पेशा। बैंक कर्मचारी
पौधे रोपे । 00
अभिषेक सोनी
उम्र 26 वर्ष
आय । चार लाख
पानी सप्लायर
पौधे रोपे । 115
श्रद्धा नेमा
उम्र 41 वर्ष
आय। 00
पेशा। गृहिणी
पौधे रोपे 210
पीयूष जैन
उम्र 39 वर्ष
आय। ढाई लाख
पेशा वकील
पौधे रोपे 00
नितिन राउलवार
उम्र 40 वर्ष
आय । साढ़े चार लाख
पेशा बैंक मैनेजर
पौधे रोपे। 15
भगवानदीन साह
उम्र 47 वर्ष
आय । डेढ़ लाख
पेशा । समाजसेवी
पौधे रोपे । 50
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे