Top Story

उद्यानिकी किसानों को खरीफ प्याज की तैयारी की सलाह

छिन्दवाड़ा: भारत सरकार के भारतीय मौसम विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा उद्यानिकी किसानों को खरीफ प्याज की खेती की तैयारी की सलाह दी गई है। किसानों को सलाह दी गई है कि प्याज के लिये पौधशाला की तैयारी करें। पौधशाला में गोबर की अच्छी सड़ी हुई खाद् अवश्य डालें। प्याज की अनुशंसित प्रजातियां जैसे एन-53, एग्रीफाउंड डार्क रेड, अर्का कल्याण, भीमा सुपर आदि ही लगाये। बीज की बुआई के पहले बीजोपचार अवश्य करें। एक हैक्टेयर की खेती के लिये 10-12 किलो बीज की पौधशाला तैयार करें।