Top Story

एक अमानक उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण प्रतिबंधित

छिन्दवाड़ा: उप संचालक कृषि एवं अधिसूचना अधिकारी श्री जे.आर.हेड़ाऊ द्वारा निर्माता कंपनी अरिहंत फर्टीलाइजर एंड केमिकल्स लि. इंदौर का जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम बीसापुरकलां के विक्रेता मेसर्स सेवा सहकारी समिति मर्यादित बीसापुरकलां से पाया गया सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का एक नमूना अमानक स्तर का पाये जाने पर इस अमानक उर्वरक के जिले में क्रय, विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।