ᅠचिकित्सकों को किया सम्मानित
Publish Date: | Thu, 02 Jul 2020 04:13 AM (IST)
कमल नाथ सेना ने डॉक्टर्स डे पर किया आयोजन
फोटो 2
विनय राजपूत ने डॉ. कंचन दुबे को किया सम्मानित
छिंदवाड़ा। डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। कमल नाथ सेना प्रमुख विनय राजपूत ने बताया कि हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर बुधवार को कमल नाथ सेना ने शहर के जिला चिकित्सालय एवं शहर के डॉक्टर्स का शाल, श्रीफल एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया। विशेष रूप से सिविल सर्जन डॉ.श्रीमति गोगिया, डॉ.सुशील दुबे (आरएमओ) डॉ. रत्नेश बग्गा, डॉ. जी एस दुबे, डॉ. कंचन दुबे, डॉ. अरविंद जैन सहित कोरोना महामारी के दौरान आमजन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। श्री राजपूत ने बताया कि डॉक्टर्स डे पर सम्मान कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है। कार्यक्रम का यह 12वां वर्ष है, सम्मान कार्यक्रम इसलिए किया जाता है क्योंकि शहर और जिले के डॉक्टर साल भर नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं और उनका इलाज त्वरित रूप से कर जीवन रक्षा करते हैं।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मुकेश उपाध्याय, ललित राजपूत, नीरज मेश्राम, मनोज सोनी, राजेश मालवीय, शिव डेहरिया, लोकेश चौरसिया, दीपक डेहरिया, मयंक सोनी, राजेश विश्वकर्मा, विजेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, अंकित डेहरिया उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे